सोनभद्र पुलिस महकमे में चली तबादला एक्सप्रेस, आधा दर्जन से ज्यादा उप निरीक्षकों के क्षेत्रों में हुआ फेर बदल
सोनभद्र पुलिस महकमे में चली तबादला एक्सप्रेस, आधा दर्जन से ज्यादा उप निरीक्षकों के क्षेत्रों में हुआ फेर बदल
सोनभद्र। जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन पर आधा दर्जन चौकी इंचार्ज का तबादला किया गया।
शिवराम सिंह बने उप निरीक्षक पिपरी तो अमित सिंह बने कस्बा चौकी इंचार्ज रॉबर्ट्सगंज और आशुतोष राय को उम्भा, बृजेश राय को घोरावल, रामनिधि को महुली, जयशंकर राय को अमवार व हरिकेश राम को दुद्धी की जुम्मेदारी सौंपी गई है।

