घर में सिलेन्डर के लीकेज होने से लगी आग पर काबू पाया।

घर में सिलेन्डर के लीकेज होने से लगी आग पर काबू पाया।

लखनऊ । राजधानी लखनऊ के थाना नाका क्षेत्र से बड़ी दुर्घटना को होने से बची। कमिश्नरेट थाना नाका पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा, घर में रखे एलपीजी गैस सिलेन्डर के लीकेज होने की वज़ह से लगी आग पर पाया काबू। 

 15 मिनट में ही अजीत राय और थाने की टीमों ने घर पहुंचकर आग पर पाया काबू बड़ा हादसा होने से टला।



लखनऊ कमिश्नरेट थाना नाका के बशीरतगंज चौकी क्षेत्र में मंगलवार की दुपहर एक घर में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार, किशोर कुमार गुप्ता 134/94 के घर में खाना बनाते समय सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग भड़क गई, जिसने पल भर में विकराल रूप ले लिया। घटना के दौरान घर के एक सदस्य को हल्की चोटें भी आईं, हालांकि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
सूचना मिलते ही बशीरतगंज चौकी इंचार्ज अजीत राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। तत्पश्चात फायर ब्रिगेड टीम की मदद से उपनिरीक्षक अमजद अली, सुशील कुमार और सहयोगी अभिषेक त्रिपाठी ने आग पर महज 15 मिनट में काबू पा लिया पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई और सक्रियता की सराहना जितनी की जाए उतनी कम है पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।
वहीं, चौकी इंचार्ज अजीत राय ने कहा कि जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है हम हर आपात स्थिति में पूरी तत्परता के साथ मौजूद रहेंगे यूपी पुलिस सर्वोत्तम पुलिसिंग के नारे को बशीरतगंज पुलिस ने एक बार फिर सच कर दिखाया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर