लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद की चौकी पर नए कानून BNS जागरूकता अभियान 2.0का शुभारंभ
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद की चौकी पर नए कानून BNS जागरूकता अभियान 2.0का शुभारंभl
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद द्वारा शुरू किया ‘नये आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान 2.0’ कानून की जानकारी अब हर नागरिक तक जनता के बीच सरल भाषा में पहुंचाने की पहल, स्कूलों, संस्था नों और मोहल्लों में चलाया गया जागरूकता, लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद की चौकी नजीराबाद पर कार्यक्रम। वहीं उ0नि0 निरीक्षक गौरव कुमारी, उ0नि0 सूची सावंत, थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद, चौंकी प्रभारी शैलेन्द्र सैंगर हमराही दीपक सिंह, सैंट्रल बीट चौंकी प्रभारी उदय प्रताप, सिंह, भुपेंद्र सिंह , आशीष सोमवंशी मोलवीगज चौंकी प्रभारी,हमराही पवन, सतेन्द्र बाजपेई,विजय,कैशव मिश्रा,ऐसा साईं अवधैश कुमार चतुर्वेदी, ऋषि,और थाने की महिला मिशन शक्ति की महिला कांस्टेबल मौजूद रहीं।







