महादेवा महोत्सव 2025: लोधेश्वर धाम में दंगल का जादू चरम पर, देश–विदेश के दिग्गजों ने जमाया रंग

 महादेवा महोत्सव 2025: लोधेश्वर धाम में दंगल का जादू चरम पर, देश–विदेश के दिग्गजों ने जमाया रंग 

 बाराबंकी। श्री लोधेश्वर महादेव धाम, रामनगर में चल रहे महादेवा महोत्सव 2025 के तहत दंगल प्रतियोगिता लगातार रोमांच के नए आयाम छू रही है। छठे एवं सातवें दिवस पर हजारों दर्शकों की मौजूदगी में देश-विदेश के नामी पहलवानों ने अपने दांव-पेच से समां बांध दिया।


 नेपाल के लकी थापा की दमदार जीत

महंत बाबा की उपस्थिति में प्रथम मुकाबला नेपाल के लकी थापा और आगरा के सूरज पहलवान के बीच हुआ, जिसमें कड़े संघर्ष के बाद लकी थापा विजयी रहे।

इसके बाद धर्मेंद्र पहलवान (गोरखपुर) और परवेज पहलवान (सहारनपुर) ने अपनी तकनीक और ताकत से दर्शकों का मन जीत लिया।

दिल्ली और कश्मीर के पहलवानों का दबदबा

अगली कुश्ती में बस्ती के गट्टू पहलवान और दिल्ली के मोनू पहलवान आमने-सामने हुए, जिसमें मोनू विजयी रहे।

इसी क्रम में राजस्थान के सोनू पहलवान और कश्मीर के मूरा पहलवान के बीच जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें मूरा पहलवान विजयी बने।

विशेष मुकाबला: ₹51,000 की कुश्ती में नवाज अली की जीत

पंजाब के नवाज अली और राजस्थान के मोनू पहलवान के बीच 51,000 रुपये की विशेष कुश्ती कराई गई, जिसमें शानदार तकनीक दिखाते हुए नवाज अली विजयी रहे।

सातवें दिवस पर 15 रोमांचक मुकाबले

शनिवार को दंगल के सातवें दिवस पर जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, बहराइच, गोंडा, लखनऊ समेत कई जनपदों के पहलवानों ने अपनी दमखम का प्रदर्शन किया।

कुल 15 कुश्तियाँ कराई गईं, जिन्हें देखने दर्शकों का उत्साह देखने लायक था।

मंच और व्यवस्था

दंगल मैदान में सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे, पुलिस बल, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक टीम तैनात रही।

राष्ट्रीय एनाउंसर हनुमान जायसवाल, कमेंटेटर कालू पहलवान, जल्लाद सिंह, भूरा, मोहसिन, मुल्तानी, मनीष और कई दिग्गज उपस्थित रहे।

आयोजन में सौरभ दास, अभय प्रताप सिंह, कालू पहलवान आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, निर्मल मिश्रा, प्रखर अवस्थी समेत हजारों दर्शक मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर