अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 का तीन दिवसीय भव्य आगाज

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 का तीन दिवसीय भव्य आगाज

फरीदाबाद। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने बताया कि एचएसवीपी कन्वेशन सेंटर में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 का शुभारंभ 29 नवंबर (शनिवार) सुबह 11 बजे पूर्व मंत्री और बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा द्वारा किया जाएगा।

महोत्सव के मुख्य आकर्षण:

- 29 नवंबर को सुबह 11 बजे पूर्व मंत्री और बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा द्वारा महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा।

- 30 नवंबर को भगवत कथा और यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नगर निगम मेयर प्रवीण जोशी शिरकत करेंगी।

- 1 दिसंबर को सुबह गीता श्लोकों के उच्चारण के साथ हवन का आयोजन किया जाएगा और दोपहर बाद सेक्टर-17 से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

- शाम 5 बजे दीपोत्सव तथा आरती-वंदना के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन होगा, जिसमें हरियाणा सरकार में नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम:

- इस्कॉन, जियो गीता, ब्रहम कुमारी, विश्व हिन्दू परिषद, गोपाल गौशाला, गीता, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, सिख समाज गुरुद्वारा संघ, श्री जगन्नाथ मंदिर, सैक्टर-15ए, पतंजलि योग संस्थान फरीदाबाद एवं सनातन धर्म संस्था, ग्रामीण आजीविका मिशन, आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, रेडक्रॉस सोसायटी, एलडीएम ऑफिस, बागवानी विभाग तथा ब्रह्मकुमारी संस्थान सहित विभिन्न विभागों और संस्थाओं द्वारा आकर्षक स्टॉल लगाए जाएंगे।

- प्रतिदिन गीता श्लोकों के उच्चारण के साथ हवन तथा उसके पश्चात सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर