25 नवंम्बर से होगी लहरपुर में संग्राम सिंह पटेल व अनूप शुक्ला का " समर संग्राम "

 25 नवंम्बर से होगी लहरपुर में संग्राम सिंह पटेल व अनूप शुक्ला का " समर संग्राम " 

अवध गंगा फिल्म एवं ए यस एंटरप्राइजेज भोजपुरी फ़िल्म "समर संग्राम" का करेंगी निर्माण  

सीतापुर । उत्तर प्रदेश/मुम्बई: अवध गंगा फिल्म प्रस्तुत एवं ए यस एंटरप्राइजेज ने एक बार फिर एक नई फिल्म "समर संग्राम" की शूटिंग डेट घोषित कर दिया है। जिसकी शूटिंग 25 नवंम्बर से उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के विधानसभा लहरपुर के विभिन्न स्थानों पर किया जायेगा। इस बात की जानकारी फिल्म के निर्माता संग्राम सिंह ने दी। उन्होने बताया कि भोजपुरी "समर संग्राम" बहुत  ही जबरदस्त कहानी है जिसमे आपको परिवारिक ड्रामा के साथ एक्शन, रोमांस और कॉमेडी भरपूर दिखने को मिलेगा। और फिल्म के  निर्देशक सचिन यादव है । मुख्य सहायक निर्देशक मिलन मंजोशी व एसोसिएट दिनेश हैँ  | वही म्यूजिक डायरेक्टर साजन मिश्रा है  फिल्म के डी ओ पी प्रदीप शर्मा है | डांस मास्टर विवेक थापा व आर्ट डायरेक्टर- ऋषभ विश्वकर्मा है । प्रचारक का ज़िम्मा अरविंद मौर्य का है। प्रोडक्शन हेड  रवि वर्मा है फिल्म के  मुख्य कलाकार की बात करें तो अभिनेता संग्राम सिंह के साथ मधु सिंह राजपूत, माही खान, अनूप शुक्ला,रजनीश पाठक रुपेश मिश्रा, अंजू रस्तोगी, महाकाल  सिंह, महक तिवारी, डॉ राम सिंह चौधरी, लवली रंधावा, नीतू सिंह सहित अन्य कलाकार नजर आयेंगे।

फ़िल्म के  निर्देशक  सचिन यादव ने बताया कि फिल्म "समर संग्राम ' में अभिनेता संग्राम सिंह  व मधु सिंह राजपूत के बीच की केमेस्ट्री दर्शकों को देखने को मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ अनूप शुक्ला व माही खान  का भी फिल्म जलवा देखने को मिलेगा। फिल्म में रजनीश पाठक, संग्राम सिंह पटेल व मधु सिंह के संवाद डॉयलॉग दर्शकों को हक्का बक्का कर देंगे। "समर संग्राम " में रुपेश मिश्रा अपने संजीदा अभिनय का परिचय देंगे, वहीं सभी कलाकार अपने अभिनय  से दर्शकों का मन मोह लेंगे। 

 फिल्म निर्माता संग्राम सिंह का बता करें हमेशा कुछ अच्छे कॉन्सेप्ट पर फिल्म निर्माण करने की कोशिश करते है।  जिससे भोजपुरी सिनेमा स्तर और ऊपर उठे। इस इंडस्ट्री की चर्चाएं दूसरी इंडस्ट्रियों की तरह हर जगह पर हो। और उन्होंने बताया जो अब तक सिनेमा बनाया हैं उसमें  मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना, इश्क़ नचाए बीच बाजार, जियब तोहरे खातिर ,ए सी पी संग्राम, सहित अन्य कई फिल्में हैं, जिसे हर वर्ग के दर्शकों को भरपूर प्यार दुलार दिया  है।  अभी लहरपुर वे चौथी फ़िल्म करने जा रहे हैँ | जिस फ़िल्म का नाम हैँ " समर संग्राम" उन्होंने ने बताया कि यह जैसी फ़िल्म हैँ हमे आशा व विश्वास है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में यह भी अलग छाप छोड़ने वाली है। इस फ़िल्म में लहरपुर के सभी कलाकरो को मौका दिया जायेगा जिससे अपना भोजपुरी इंडस्ट्री अलग पहचान बना सके, और मै धन्यवाद देना चाहता हूँ कि मेरे हर फ़िल्म के शूटिंग के दौरान लहरपुर के क्षेत्र के लोगो का जो भरपूर सपोर्ट किये है, और यही हमेशा उम्मीद करता रहूँगा कि लहरपुर के सभी क्षेत्रवासी इसी तरह  प्यार दुलार देते रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर