ओबरा खनन हादसे में मृत व्यक्तियों के लिए कैंडल मार्च निकालकर एनएसयूआई ने दिया श्रद्धांजलि

 ओबरा खनन हादसे में मृत व्यक्तियों के लिए कैंडल मार्च निकालकर एनएसयूआई ने दिया श्रद्धांजलि ।।

1- खनन हादसे में मृत व्यक्तियों को परिवार को मिले पूरी सुविधाएं , जिम्मेदार लोगों पर हो कड़ी से कड़ी कार्यवाही

2- अवैध खनन में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ हो कार्यवाही 

सोनभद्र । राष्ट्रीय छात्र संगठन पूर्वी जोन के अध्यक्ष ऋषभ पांडे जी का आगमन जनपद सोनभद्र में हुआ जहां वह पहुंचकर N.S.U.I. कार्यकर्ताओं से चाचा नेहरू पार्क में मिले फिर वहीं से कैंडील मार्च लेकर बढ़ौली चौराहे तक पहुचकर मृतक परिवार के लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित किया । 

जिसमें ऋषभ पांडे ने कहा कि हादसा परिवारों को तोड़ता है जहां गरीब परिवारों के जीव कोपार्जन की व्यवस्थाएं जो मजदूरी करके व्यक्ति चला रहे थे। वह इस दुनिया में नहीं है उनका परिवार टूटे नहीं इसके लिए हमारे उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय राय भी सोनभद्र पहुंचे और उन्होंने जो मांग किया है वह पूर्ण रूप से जायज है मृतक परिवार के लोगों को कम से कम 50-50 लाख रुपए और एक नौकरी की मांग हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने की है हम भी यही मांग करते हैं और चाहते हैं कि यहां पर अवैध खनन में लिप्त ठेकेदारों के ऊपर कार्यवाही हो और जो अधिकारी की मिली भगत से कार्य हो रहा था उनके ऊपर भी कार्रवाई होना सुनिश्चित की जाए ।

वही N.S.U.I. के जिला अध्यक्ष सोनभद्र अंशु गुप्ता ने कहा कि मृत परिवार के बच्चों के भविष्य को देखते हुए उनकी नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था करवानी चाहिए क्योंकि अब उनके ऊपर कोई नहीं है और उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की है।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में राजेश द्विवेदी, जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी रामराज सिंह गोड़, पूर्व-शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु), बृजेश तिवारी, प्रदेश महासचिव सत्यम पांडेय, संदीप पाल, शशांक, रौनिक, रोहित भारती, शशांक मिश्र, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा, उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ सोनभद्र के जिला अध्यक्ष राहुल जैन, प्रमोद प्रजापति, राहुल जैन, राजन पांडे, मृदुल मिश्र, संदीप शुक्ल, उमेश पटेल, हरिद्वार सिंह, रविंद्र विश्वकर्मा, अनूप चौहान, अंशु पटेल, सलमान, शिवम पांडेय, विजय कुमार, अनमोल कुमार, वारिस खान, अशरफ हाशमी, अफजल खान, राजन पांडे, रौनक सोनकर, यश मिश्रा, आशीष मिश्रा, पटेल कृष्णा, निखिल दुबे, शिशु गोस्वामी, श्याम मिश्रा, निमेष कुमार, अनुराग मिश्रा, नैतिक राज, आकाश, चिंटू मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर