महिला पुलिसकर्मी द्वारा ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए ड्यूटी के दौरान मिले पर्स को उसके स्वामिनी के सकुशल किया गया सुपुर्दिद
महिला पुलिसकर्मी द्वारा ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए ड्यूटी के दौरान मिले पर्स को उसके स्वामिनी के सकुशल किया गया सुपुर्दिद
वही आज दिनांक 17.11.2025 को थाना रामनगर क्षेत्रांतर्गत कस्बा रामनगर में ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मी महिला आरक्षी रेखा को सड़क किनारे एक पर्स पड़ा हुआ मिला, पर्स में 3000/- रुपये नगद, एक मोबाइल फोन व सोने की चेन थी। महिला आरक्षी द्वारा बिना विलम्ब पर्स स्वामिनी का पता लगाने हेतु आवश्यक प्रयास किये तथा पहचान सुनिश्चित होने के उपरांत उक्त सम्पत्ति को महिला के सुपुर्द किया गया। महिला द्वारा बाराबंकी पुलिस की तत्परता, संवेदनशीलता एवं ईमानदारी की सराहना करते हुए आभार व्यक्ति किया गया एवं आमजनमानस द्वारा भी पुलिसकर्मी के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। महिला पुलिस कर्मी रेखा का यह सराहनीय कार्य पुलिस विभाग की जनसेवा की भावना का उत्कृष्ट उदाहरण है।
