बाराबंकी डीएम शशांक त्रिपाठी ने किया बड़ी कार्रवाई
बाराबंकी डीएम शशांक त्रिपाठी ने किया बड़ी कार्रवाई
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में शिथिलता पर DM की सख़्त कार्रवाई 3 बीएलओ निलंबित, 82 का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया बाराबंकी,जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान–2026 की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कड़ा रुख अपनाया है। समीक्षा बैठक में ड्यूटी के प्रति उदासीनता, गणना प्रपत्रों के वितरण में लापरवाही तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों की* अवहेलना के मामलों पर गंभीर चिंता जताई गई।जिलाधिकारी के निर्देश पर 3 बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि 82 बीएलओ का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं।डीएम ने कहा कि “निर्वाचन कार्य राष्ट्रीय दायित्व है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर निलंबन से लेकर विभागीय कार्रवाई तक की जाएगी।इन बीएलओ पर हुई कार्रवाई,विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में ड्यूटी में रुचि न लेने और लापरवाही बरतने पर निम्नलिखित बीएलओ निलंबित किए गए हैं,श्रीमती सीमा वर्मा, स०अ०, पू०मा०वि० बड़ागांव, विकासखंड मसौली,श्री देवाशीष, स०अ०, कम्पोजिट विद्यालय कमियार, विकासखंड पूरेडलई,श्रीमती अनीता रावत, स०अ०, प्रा०वि० बघौरा, विकासखंड मसौली,इसके अलावा 20 शिक्षामित्र,44 सहायक अध्यापक, तथा,18 अनुदेशक,के वेतन भी कार्य में उदासीनता के कारण स्थगित कर दिए गए जनता से जिलाधिकारी की अपील,जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सभी मतदाताओं से अपील की है किमतदाता गणना प्रपत्र को सही-सही भरकर समय पर संबंधित बीएलओ को अवश्य जमा करें, जिससे किसी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची से न छूटे।उन्होंने जनप्रतिनिधियों, पर्यवेक्षकों और सभी बीएलओ से भी अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग देने की अपेक्षा की दिनेश कुमार यादव तहसील हैदरगढ़ संवाददाता
