कलान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
कलान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
शाहजहांपुर। विकास क्षेत्र कलान , जनपद शाहजहांपुर की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता और दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सत्यपाल सिंह महाविद्यालय कलान में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नगर कलान के चेयरमैन हरनारायण गुप्ता और विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी कलान अभिषेक प्रताप सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के बाद खेल शपथ लेकर मुख्य अतिथि हरनारायण गुप्ता एवं ऋषिकांत पाण्डे तथा खंड शिक्षा अधिकारी कलान सतीश कुमार मिश्रा व शिक्षकगणों द्वारा मां सरस्वती की पूजा एवं प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन के बाद मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटने के साथ हुआ। सरस्वती वंदना गीत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा और स्वागत गीत कंपोजिट कन्या विद्यालय कलान की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।
सभी अतिथियों का बुके देकर और बैज लगाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। फील्ड का निर्माण सभी अनुदेशक और सक्रिय शिक्षकों द्वारा कड़ी मेहनत से किया गया था। रंगोली की रचना कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की टीम द्वारा किया गया। मंच का संचालन सचिन शाक्य द्वारा किया गया।प्रतियोगी बच्चों के खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी मिर्जापुर श्री अरविंद कुमार कुशवाहा और रिटायर्ड शिक्षकगणों भंवरपाल सिंह, अखिलेश मिश्रा जी की गरिमामयी उपस्थिति से बच्चों और आयोजकों का उत्साह और बढ़ गया। विद्यालयों के शिक्षकगणों के अलावा ग्रामवासी उपस्थित रहकर खेल प्रतियोगिता का अवलोकन कर उत्साहवर्धन किया।
जूनियर स्तर के बालिका वर्ग प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ में स्वाती भुन्नीखेड़ा प्रथम, सविता कुबेरपुर द्वितीय, सुरभि कस्तूरबागांधी बालिका विद्यालय तृतीय, 100 मीटर की दौड़ में अंशिका भुनीखेड़ा प्रथम, रिंकी कलान द्वितीय सुहानी कुबेरपुर तृतीय स्थान पर, 400 मीटर दौड़ में स्वाती भुन्नीखेड़ा प्रथम, सुहानी कुबेरपुर द्वितीय, सीनू खजुरी तृतीय स्थान पर और जूनियर स्तर के बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सीनू भुन्नीखेड़ा प्रथम, केशव कुबेरपुर द्वितीय, प्रभु कलान तृतीय स्थान पर, 200 मीटर दौड़ में करन कलान प्रथम, राहुल भुन्नीखेड़ा द्वितीय, केशव कुबेरपुर तृतीय स्थान पर,400 मीटर दौड़ में प्रांशु विक्रमपुर प्रथम, सचिन खजुरी द्वितीय, सीनू भुन्नीखेड़ा तृतीय स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में अविरल लक्ष्मणपुर प्रथम चरणसिंह कुंडरिया द्वितीय, गोपाल कलान तृतीय स्थान पर, 100 मीटर दौड़ में मनमोहन भुन्नीखेड़ा प्रथम, रजनीश जखिया द्वितीय, गौतम विक्रमपुर तृतीय स्थान पर, 200 मीटर दौड़ में विक्रम खजुरी प्रथम, गौतम विक्रमपुर द्वितीय, खुशीराम कलान तृतीय स्थान पर, प्राथमिक स्तर की बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में मानवी जखिया प्रथम, अंजली विक्रमपुर द्वितीय, रौनक कुबेरपुर तृतीय स्थान पर, 100 मीटर दौड़ में अमृता विक्रमपुर प्रथम, शांति खजुरी द्वितीय, कामिनी कलान तृतीय स्थान पर, 200 मीटर दौड़ में सुधा कलान प्रथम, पल्लवी कुबेरपुर द्वितीय, रजनी भुन्नीखेड़ा तृतीय स्थान पर रहे। खो-खो प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में कुंडरिया विजेता और कुबेरपुर उपविजेता और बालिका वर्ग में कुंडरिया विजेता और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उपविजेता रहे। उच्च प्राथमिक विद्यालय की कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में खजुरी विजेता और जखिया उपविजेता और बालक वर्ग में कलान विजेता और भुन्नीखेड़ा उपविजेता रहे। प्राथमिक स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में खजुरी की टीम विजेता और कुबेरपुर उपविजेता रहे।
400 मीटर की बालिकाओं की विशिष्ट स्पर्धा दौड़ में खजुरी की कसक प्रथम, कलान की अनामिका द्वितीय और खजुरी की कामिनी तृतीय स्थान पर रहीं। खेल के मध्यावकाश में सभी बच्चों, अभिभावकों, अतिथियों को और शिक्षकों को खाने के पैकेट उपलब्ध कराए गए। विभिन्न समितियों के माध्यम से कार्य विभाजन कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायता मिली। सभी विद्यालयों के अध्यापकों ने बच्चों को खेल प्रतियोगिता के लिए पहले से ही तैयारी कराई थी ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में दल सिंह, राहुल तोमर,विनोद गुप्ता, अरविंद सिंह, सुशील कुमार सिंह, राहुल सोलंकी, अवनीश कुमार यादव, राजेंद्र शाक्य, सतीश कुमार सिंह, मिठाई लाल मौर्य, नरसिंह बहादुर यादव, अनुज सिद्धू , हिमांशु भदौरिया, आलोक यादव, नीरज कुमार प्रजापति, जावेद अख्तर, चित्रेश यादव, अनूप कुमार, धीरेंद्रपाल सिंह,दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, संजय त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, विनय श्रीवास्तव, ललित मोहन मिश्रा, संजयप्रताप सिंह, गणेश कुमार, योगेन्द्रपाल सिंह, विनोदकुमार यादव,महेश यादव, उपासना, धर्मसिंह, नरेंद्र कुमार, विजय बहादुर, अमल यादव, सतीशचंद्र यादव, धर्मेन्द्रपाल सिंह, पुष्पा देवी, अर्पणा सिंह, सुधीर कुमार सिंह, मधु दिवाकर, राकेश कुमार सिंह, राकेश चंदेल, ममता देवी,प्रवेंद्र सोलंकी, अंबेश बाबू , अजय कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, सर्वेशपाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अस्वस्थ होने के बावजूद रामनारायण सक्सेना अनुदेशक पूरे समय तक प्रतियोगिता स्थल पर सहयोग देते हुए बने रहे।खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चे, संबंधित विद्यालयों के अध्यापकगण और ग्रामवासी उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। खेल प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेता और प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। जनपद व मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तैयारी की सूचना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

