शिक्षक और शिक्षिका का सम्मानपूर्वक विदाई समारोह का आयोजन किया गया
शिक्षक और शिक्षिका का सम्मानपूर्वक विदाई समारोह का आयोजन किया गया
रोहतास। बिहार के जनपद रोहतास के चेनारी प्रखंड के मध्य विद्यालय नरैना में शनिवार के दिन शिक्षक दिनेश कुमार के स्थानान्तरण एवं शिक्षिका कुमारी तनमन त्रिपाठी के सेवा निर्मित होने के उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसका अध्यक्षता प्रधानाध्यापक हिरामन साह तथा संचालन भरत पाल किया।
इन दोनों लोगों को विद्यालय परिवार ने अंग वस्त्र, फूल माला, बुके और डायरी देकर विदाई दी। समारोह में ग्रामीण,छात्र-छात्राएं और शिक्षक भावुक हो गए।
वही शिक्षक तेजपती सिंह ने कहा कि विदाई का क्षण हमेशा मर्मिक होता है। सरकारी सेवा में स्थानांतरण अनिवार्य प्रक्रिया है।दिनेश कुमार और कुमारी तनमन त्रिपाठी के सरल स्वभाव, मेहनत और बच्चों से लगाव की चर्चा की गई। मौके पर शिक्षक अंजु देवी, मिना देवी, तेजपति सिंह, नुर आलम अंसारी, संजय सिंह, शौकत अंसारी, सारीका गुप्ता, मनीष जयसवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।


