सीतापुर के लालपुर मंडी में हो रहा भ्रष्टाचार दलालों का बोलबाला किसान परेशान।

सीतापुर के लालपुर मंडी में हो रहा भ्रष्टाचार दलालों का बोलबाला किसान परेशान।

सीतापुर । उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जहां एक तरफ किसान की आय दुगना करने का वादा करते है वहीं सीतापुर की लालपुर नवीन गल्ला मंडी में दस धान कार्य केंद्र स्थापित है जहां पर  दो तीन प्रभारी उपस्थित मिलते है बाकी के सेंटर प्रभारी गायब रहते है और किसान परेशान रहता है दलालों की धान की ट्रॉलियां तौल ली जाती है और किसान दर दर भटकता रहता है उसको इतनी ठंड में तारीख पर तारीख और नंबर दिया जाता है। कुछ किसानों के द्वारा बताया गया धान की ट्रॉलियां भाड़े से लेकर आते है और पांच पांच दिन तक खड़े रहते है फिर भी तौली नहीं जाती है। किसान अवधेश अशोक, मोहित राज कुमार आदि के द्वारा बताया गया गया ट्रॉलियां ऐसे  कई दिनों तक खड़ी रहती है दलालों का धान तुरंत तुलवाया जा रहा है। 

किसान से दो सो तीन सौ रुपए की मांग की जा रही है। एक किसान के द्वारा अवगत कराया गया कि एक सेंटर प्रभारी के द्वारा पच्चीस सौ रुपए कमिशन न देने पर प्रभारी ने दो कुंतल धान कम  तोल दिखा दिया। किसान इधर उधर अधिकारी के ऑफिस में चक्कर लगा रहा अब देखना है कि सीता पुर जिले के नवागत जिला अधिकारी का खौफ जिले के हर ऑफिस में दिख रहा । 

लेकिन लालपुर मंडी में केंद्र प्रभारी पर कोई भय नहीं नजर आ रहा है। जबकि पूर्व में भारतीय समाज सेवा संघ, किसान मजदूर संगठन, राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा उप जिला अधिकारी को ज्ञापन भी दिया जा चुका है लेकिन उसका कोई मंडी में असर दिखाई न दिया नवागत जिला अधिकारी  एक नजर लाल पुर नवीन मंडी में किसानों की समस्या दूर करने पे डाल दे । जिससे गरीब किसान के गेहूं बुवाई खाद पानी सादी घर परिवार भरण पोषण हो सके।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर