गुरु तेग बहादुर के नाम पर फरीदाबाद का प्रमुख चौक समर्पित
गुरु तेग बहादुर के नाम पर फरीदाबाद का प्रमुख चौक समर्पित
फरीदाबाद। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज नीलम चौक का नाम ‘गुरु तेग बहादुर चौक’ के नाम से घोषित किया। उनके साथ बड़खल विधायक धनेश अदलखा, एनआईटी फरीदाबाद विधायक सतीश फागना भी मौजूद रहे।
गुरु तेग बहादुर की शहादत
- गुरु तेग बहादुर की शहादत सदियों से मानवता, धर्म–रक्षा और अदम्य साहस का प्रतीक रही है।
- उन्होंने धर्म के लिए प्राण त्याग दिए, किंतु सिद्धांतों से विचलित होना स्वीकार नहीं किया।
- यह नामकरण फरीदाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि ऐसे महापुरुष सम्पूर्ण मानवता की धरोहर होते हैं।
सिख समुदाय का योगदान
- सिख समुदाय ने फरीदाबाद की बहुधर्मी और बहुसांस्कृतिक पहचान को सदैव मजबूती दी है।
- शहर में गुरुद्वारा साहिब की उपस्थिति लोगों के लिए भरोसे और एकता का प्रतीक है।
- कोरोना महामारी के दौरान गुरुद्वारों द्वारा किए गए सेवा कार्य, विशेषकर लाखों लोगों के लिए प्रतिदिन लंगर उपलब्ध कराना, मानवता की अनुपम मिसाल है।

