लाल किले जैसा सजेगा सुरसदन, बाबा सत्यनारायण मौर्य गीतों से गूंजेगा
लाल किले जैसा सजेगा सुरसदन, बाबा सत्यनारायण मौर्य गीतों से गूंजेगा
द्वितीय बलिदान दिवस पर देशभक्ति से सजी एक शाम कार्यक्रम का होगा आयोजन
आगरा। कैप्टन शुभम फाउंडेशन की ओर से भारत विकास परिषद के सहयोग से देश-विदेश में प्रख्यात लेखक, कार्टूनिस्ट, चित्रकार एवं गीतकार बाबा सत्यनारायण मौर्य का कार्यक्रम कैप्टन शुभम गुप्ता के द्वितीय बलिदान दिवस पर सुरसदन प्रेक्षागृह होने जा रहा है। आयोजन समिति ने भाविप के सदस्यों के साथ बुधवार को धाकरान स्थित होटल मोती पैलेस में आयोजन के आमंत्रण-पत्र का विमोचन कर जानकारी दी।
संयोजक प्रमोद सिंघल ने बताया कि देशभक्ति से सजी एक शाम बलिदानी कैप्टन शुभम के नाम कार्यक्रम का आयोजन सुरसदन में 22 नवम्बर को दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। जिसमे अपनी बहुआयामी कला क्षमता से भारतीय संस्कृति, संस्कारों और देशभक्ति के पक्ष को मजबूती से रखने वाले बाबा सत्यनारायण मौर्य बलिदान दिवस पर अपनी प्रस्तुति देंगे। बाबा देशभक्ति गीतों के गायन और उसी से संबंधित तत्काल पेंटिंग बनाने के साथ ही अपने प्रेरक उद्बोधन व कविताओं से लोगों को रोमांचित करेने के लिए ताजनगरी आएंगे।
शुभम के पिता एड. बसंत गुप्ता ने बताया कि कैप्टन शुभम गुप्ता को समर्पित कार्यक्रम में प्रेरक वक्ता के रूप में बाबा के असैद्धांतिक विचार हमारे रोजमर्रा के जीवन और व्यवहार से जुड़े हुए होंगे। पुरे सूरसदन परिसर को लाल किले कि तर्ज पर सजाया जायेगा। जगह-जगह स्कूली बच्चो द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगोली सजाई जाएगी। आयोजन में भारत विकास परिषद की सभी शाखाओ सहित शहर की विभिन्न संस्थाएं प्रतिभाग कर रही है। इस अवसर पर रवि शिवहरे, डॉ. केशव दत्त गुप्ता, डॉ तरुण शर्मा, अखिलेश भटनागर, विनय सिंघल, डॉ. कैलाश सारस्वत, पुष्पेंद्र सिसोदिया, वीरेंद्र सिंघल, वंदना अग्रवाल, उमेश बंसल, धर्मगोपाल मित्तल, टीटू गोयल, चंद्रवीर सिंह, मनीष जैन राजेश गोयल, अजय जैन, किशन गुप्ता, कुलभूषण गुप्ता, डॉ. नरेंद्र गुप्ता, तपन अग्रवाल, उमेश बाबू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
