ग्राम पंचायतो में चलाया जाएगा हमारा शौचालय हमारा भविष्य अभियान : शिखा
ग्राम पंचायतो में चलाया जाएगा हमारा शौचालय हमारा भविष्य अभियान : शिखा
फरीदाबाद, 19 नवंबर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिखा की अध्यक्षता में हमारा शौचालय हमारा भविष्य अभियान को मनाने के लिए जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबधंन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।सीईओ जिला परिषद ने बताया कि उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में 19 नवंबर से 10 दिसम्बर 2025 तक जिले की ग्राम पंचायतों मे हमारा शौचालय हमारा भविष्य अभियान चलाया जाएगा। जिसका उददेश्य ग्राम पंचायतो में स्वच्छता के महत्व के बारे में लोगो को बैठके आयोजित कर जागरुक किया जाएगा। इस दौरान ग्राम पंचायतों में जल एंव स्वच्छता कमेटी की बैठको का आयोजन भी किया जाएगा।
बैठक में उन्होने बताया कि अभियान के दौरान सार्वजनिक शौचालयों एवं व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयों की मरम्मत,रख रखाव कर सजाया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत स्तर पर सबसे सुदंर बेहतर व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय हेतू प्रतियोगिता का आयोजन करेगी और ग्राम पंचायत परिक्षेत्र के दो सबसे सुन्दर अच्छे शौचालयों के नामांकन खण्ड स्तर पर भेजेगी। सभी खण्ड अवलोकन करने पश्चात खण्ड स्तर से तीन बेहतर व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयों के नामांकन जिला स्तर पर भेजेगा। खण्ड स्तर से प्राप्त बेहतर एण्ट्री में से जिला स्तर पर पांच बेहतर शौचालयों का चयन कर सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इस दौरान सुदंर एवं बेहतर सामुदायिक शौचालय प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है इसके लिए प्रत्येक खण्ड द्वारा दो सुदंर एवं बेहतर सामुदायिक शौचालयों का चयन कर जिला स्तर को नोमिनेशन भेजे जाएगे। खण्ड स्तर से प्राप्त बेहतर एण्ट्री में से जिला स्तर पर तीन बेहतर सामुदायिक शौचालयों वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा उन्होने आहवान किया कि सभी ग्राम पंचायते एवं नागरिक प्रतियोगिता में बढ-चढकर हिस्सा लें।

