अल-फलाह यूनिवर्सिटी जांच के घेरे में, छात्रों- अभिभावकों में बढ़ी चिंता

 अल-फलाह यूनिवर्सिटी जांच के घेरे में, छात्रों- अभिभावकों में बढ़ी चिंता।

VC ने MBBS स्टूडेंट्स से की लंबी बातचीत, 40 मिनट की ऑडियो वायरल

 फरीदाबाद । दिल्ली में लाल किले के सामने हुए कार ब्लास्ट के बाद हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर जांच एजेंसियों की नजरें टिकी हुई हैं। विश्वविद्यालय के कुछ फैकल्टी सदस्यों के आतंकियों से जुड़े होने के आरोपों ने संस्थान को विवादों में ला दिया है। इसी वजह से अब स्टूडेंट्स और पेरेंट्स यूनिवर्सिटी का नाम बदलने से लेकर फीस वापसी तक की मांग उठा रहे हैं।

मामले के बढ़ने पर वाइस चांसलर भूपिंदर कौर आनंद ने शनिवार को MBBS कर रहे स्टूडेंट्स से मुलाकात कर माहौल शांत करने की कोशिश की। बातचीत के दौरान स्टूडेंट्स और VC के बीच जमकर बहस हुई। स्टूडेंट्स ने लगभग 40 मिनट की इस बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल कर दी। कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि VC ने उन्हें वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करने की सख्त हिदायत दी।

यूनिवर्सिटी का नाम सुर्खियों में आने की वजह उसकी फैकल्टी के खिलाफ जांच है। फार्माकोलॉजिस्ट डॉ. शाहीन सईद, सर्जन डॉ. मुजम्मिल शकील और मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. उमर नबी के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े होने के आरोपों ने माहौल तनावपूर्ण बना दिया है। NIA और अन्य जांच एजेंसियां लगातार कैंपस में आ-जा रही हैं।

इन घटनाओं के बाद स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स में भय का माहौल गहरा गया है। कई अभिभावक अपने बच्चों को यूनिवर्सिटी से निकालकर ले जा रहे हैं। शनिवार को 25 से अधिक अभिभावक यूनिवर्सिटी पहुंचे और बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर चिंता जताई।

VC भूपिंदर कौर आनंद ने छात्रों को आश्वस्त करने की कोशिश की कि जब तक कोई ऑफिशियल ऑर्डर नहीं आता, घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और जो भी होगा, पारदर्शी होगा।

इधर, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्टूडेंट्स को मीडिया से दूरी बनाए रखने की सख्त सलाह दी है। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अल-फलाह यूनिवर्सिटी को लेकर दिए गए बयान पर भी छात्रों ने सवाल उठाया। पूरा बयान क्लास में चलाकर सुनाया गया, जिसके बाद स्टूडेंट्स ने VC से यूनिवर्सिटी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट बयान जारी करने की मांग की।

स्टूडेंट्स के पेरेंट खुशपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा है और अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर