पेस संस्था ने बाल विवाह, बालश्रम और बाल तस्करी जैसी गंभीर सामाजिक बुराइयों के प्रति लोगों को किया जागरूक

पेस संस्था ने बाल विवाह, बालश्रम और बाल तस्करी जैसी गंभीर सामाजिक बुराइयों के प्रति लोगों को किया जागरूक 

सीतापुर। जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन्स एलायंस के तहत पेस संस्था ने ग्राम टिकवापारा व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में रैली निकाल क़र बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पेस संस्था सौ दिन जागरूकता के कार्यक्रम के तहत संस्थान सचिव श्रीमाती राजविंदर कौर के निर्देशन मे विधिक जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह, बालश्रम और बाल तस्करी जैसी गंभीर सामाजिक बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक करना था।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, अभिभावक, शिक्षक और स्थानीय समुदाय के लोग शामिल हुए। पेस संस्था की सचिव श्रीमती राजविंदर कौर ने  बताया कि बच्चों का बचपन उनके विकास की नींव है, जिसे किसी भी स्थिति में छीना नहीं जाना चाहिए। बाल विवाह न केवल कानूनी अपराध ही नहीं है बल्कि यह बच्चियों के जीवन और शिक्षा दोनों को प्रभावित करता है। कम उम्र में विवाह करने से बच्चियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर गहरा प्रभाव पड़ता है। वहीं बालश्रम बच्चों के बचपन को छीन लेता है और उनके उज्जवल भविष्य की राह में बाधा बनता है। 




बाल तस्करी को लेकर जिला समन्वयक पेस सर्वेश शुक्ला ने बताया कि उपस्थित लोगों को बताया कि यह अपराध बच्चों के जीवन के लिए अत्यंत ख़तरनाक है, जिसके लिए समाज को सजग रहना होगा। एक्सेस टू जस्टिस से रहमत अंसारी ने विधिक जानकारी देते हुये ‘बाल संरक्षण अधिनियम 2015’, ‘बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006’ और ‘बाल श्रम (निषेध एवं विनियमन) संशोधन अधिनियम 2016’ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।जिला समन्वयक सर्वेश शुक्ला ने बताया कि संस्था लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रयासरत है। संस्था का उद्देश्य है कि हर बच्चा शिक्षा पाए, सुरक्षित रहे और अपने सपनों को साकार कर सके एक्सेस टू जस्टिस से उर्मिला जी ने बताया कि संस्था पिछले पच्चीस वर्षों से बच्चों, महिलाओ के शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक, बौद्धिक विकास के लिये कार्य क़र रही है।

 जो विभन्न ग्राम पंचायतों मे घर घर जाकर बाल विवाह रोकने के लिए शासकीय नम्बरो जैसे 1098,112,15100 के बारे जागरूक करने का कार्य क़र रही है। पेस संस्था से आराधना मिश्रा, सुधा, संगीता, ग्राम प्रधान नरपति, आंगनवाड़ी पुष्पा मिश्रा, आशाकार्यकर्त्री आशा देवी व सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर