घर से रास्ता भटक कर आयी बुजुर्ग मानसिक विक्षिप्त महिला के परिजनों का सी-प्लान एप की सहायता से पता लगाकर सकुशल परिजनों के किया गया सुपुर्द
घर से रास्ता भटक कर आयी बुजुर्ग मानसिक विक्षिप्त महिला के परिजनों का सी-प्लान एप की सहायता से पता लगाकर सकुशल परिजनों के किया गया सुपुर्द
बाराबंकी । जनपद की थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत एक मानसिक विक्षिप्त वृद्ध महिला के रास्ता भटक कर आने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उक्त वृद्ध महिला को अभिरक्षा में लिया गया। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अथक प्रयास कर उक्त व्यक्ति के परिजनों के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त महिला का नाम रामकली है तथा ग्राम जगतपुर थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी की रहने वाली है। दिनांक 20.11.2025 को वह अपने घर से निकली थीं तथा रास्ता भटक कर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में आ गई थीं। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सी-प्लान एप के माध्यम से परिजनों से सम्पर्क कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस का आभार प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
