संविधान दिवस पर भारतीय दलित पैंथर द्वारा पैदल मार्च, अधिकारों को लेकर जागरूकता अभियान
संविधान दिवस पर भारतीय दलित पैंथर द्वारा पैदल मार्च, अधिकारों को लेकर जागरूकता अभियान
लखीमपुर खीरी। संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय दलित पैंथर द्वारा अम्बेडकर पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक भव्य पैदल मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय संयोजक मनोज भारती तथा जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ गौतम ने किया।
आयोजित सभा में वक्ताओं ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान भारत की आत्मा है, जो नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है। सभा में संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की विस्तार से जानकारी दी गई।
पैदल मार्च अम्बेडकर पार्क से शुरू होकर हमदर्द चौराहा, कोतवाली सदर, रोडवेज बस अड्डा और सौजन्या चौक होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुआ। प्रतिभागियों ने संविधान संरक्षण और सामाजिक न्याय की मांग को बुलंद आवाज में रखा गया।
