संविधान दिवस पर भारतीय दलित पैंथर द्वारा पैदल मार्च, अधिकारों को लेकर जागरूकता अभियान

संविधान दिवस पर भारतीय दलित पैंथर द्वारा पैदल मार्च, अधिकारों को लेकर जागरूकता अभियान

लखीमपुर खीरी। संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय दलित पैंथर द्वारा अम्बेडकर पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक भव्य पैदल मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय संयोजक मनोज भारती तथा जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ गौतम ने किया।

आयोजित सभा में वक्ताओं ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान भारत की आत्मा है, जो नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है। सभा में संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की विस्तार से जानकारी दी गई।

पैदल मार्च अम्बेडकर पार्क से शुरू होकर हमदर्द चौराहा, कोतवाली सदर, रोडवेज बस अड्डा और सौजन्या चौक होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुआ। प्रतिभागियों ने संविधान संरक्षण और सामाजिक न्याय की मांग को बुलंद आवाज में रखा गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर