बाराबंकी में धूमधाम से मनाया गया पुलिस झण्डा दिवस, ध्वजारोहण कर समस्त पुलिस कर्मियों को झण्डा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगाया गया।

बाराबंकी में धूमधाम से मनाया गया पुलिस झण्डा दिवस, ध्वजारोहण कर समस्त पुलिस कर्मियों को झण्डा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगाया गया।

 बाराबंकी । पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर समस्त पुलिस कर्मियों को झण्डा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगाया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे पुलिस कर्मियों के शौर्य प्रदर्शन एवं उच्च कोटि की कर्त्तव्यपरायणता, अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप 23 नवम्बर 1952 को भारत सरकार द्वारा सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश पुलिस व पीएसी को पुलिस कलर व झण्डा प्रदान किया गया था। 

शक्ति एवं निष्ठा के प्रतीक लाल एवं नीले रंग के ध्वज ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक गौरवमयी पहचान दी है।  जिस उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रतिवर्ष 23 नवम्बर को “पुलिस झण्डा दिवस” के रूप में मनाया जाता है। 

इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष की भांति आज दिनांक 23.11.2025 को रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों को सम्बोधित करते हुए पुलिस झण्डा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगाकर  पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को पढ़कर सुनाया गया एवं पुलिस कर्मियों को शौर्य, कर्त्तव्य परायणता तथा उत्कृष्ट कर्त्तव्यनिष्ठा बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी  विकास चन्द्र त्रिपाठी द्वारा पुलिस कार्यालय में, समस्त क्षेत्राधिकारीगणों द्वारा अपने कार्यालयों में तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी में पुलिस झण्डा दिवस मनाया गया ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर