तीन माह से लापता नाबालिग का सुराग नहीं, पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंच लगाई गुहार
तीन माह से लापता नाबालिग का सुराग नहीं, पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंच लगाई गुहार
लखीमपुर खीरी। ओएल क्षेत्र के ग्राम मदारपुर निवासी उषा वर्मा की 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री पिछले तीन माह से लापता है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। पीड़िता ने बताया कि उसकी बेटी के गायब होने की सूचना तत्काल संबंधित थाने को दी गई थी। इस संबंध में 22 सितंबर 2025 को प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन इसके बावजूद न तो बच्ची की बरामदगी हो सकी और न ही नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।
उषा वर्मा का आरोप है कि पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई न किए जाने से वह बेहद परेशान है। अपनी फरियाद लेकर वह शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। एसपी कार्यालय में मौजूद अधिकारियों ने पीड़िता को आश्वासन दिया कि मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी और बच्ची की बरामदगी हेतु विशेष टीम लगाई जाएगी।
परिवार का कहना है कि उनकी बेटी को खोजने की हर संभव कोशिश की जा रही है, लेकिन पुलिस की धीमी कार्यवाही से उनका भरोसा टूटता जा रहा है। वहीं आश्वासन मिलने के बाद पीड़िता को उम्मीद है कि जल्द ही उसकी बेटी सुरक्षित बरामद हो जाएगी।



