विकास खंड असमोली गन्नौर की नीति आयोग स्वास्थ्य विभाग के ए एन सी रजिस्टर अधिकारियों के रिक्त पदों की सम्भल ( बहजोई) 24 दिसम्बर2025आज कलक्ट्रेट सभागार में डायरेक्टर डी.पी .आई.टी भारत सरकार/ केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी आकांक्षात्मक विकासखण्ड असमोली, गुन्नौर श्री मो. इसरार अली जी की अध्यक्षता में नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकासखण्ड असमोली एवं गुन्नौर के विभिन्न विभागों के संकेतांकों के संतृप्तीकरण की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के अन्तर्गत विकासखण्ड असमोली एवं गुन्नौर के इंडीकेटर को लेकर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रत्नेश कुमार द्वारा केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी को अवगत कराया। केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी ने कहा कि जनपद सम्भल में असमोली एवं गुन्नौर विकासखण्ड नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकासखण्ड में सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी आकांक्षात्मक विकासखण्ड के इंडीकेटर को संतृप्त करने का कार्य करें जिससे ग्रामों एवं लोगों का विकास हो सके।जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रत्नेश कुमार ने बताया कि आकांक्षात्मक विकासखण्ड में 40 संकेतांकों पर कार्य किया जा रहा है सर्वप्रथम विकासखण्ड असमोली के स्वास्थ्य विभाग के संकेतांकों के विषय में जानकारी देते हुए एएनसी रजिस्टर, अधिकारियों के रिक्त पदों की स्थिति, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, संस्थागत प्रसव, हाइपरटेंशन एवं डायबिटीज, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, कृषि विभाग के संकेतांक पीएम किसान सम्मान निधि के लिए आधार अपडेट, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण कार्ड, पशुपालन विभाग के संकेतांक, ग्राउंड वाटर रिचार्ज , पेयजल कनेक्शन को लेकर जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत ओडीएफ प्लस, ग्रे वाटर, ब्लैक वाटर,, भारत नेट, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह, सीसीएल आदि पर चर्चा की केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी ने कहा कि उक्त विकासखण्ड खण्ड पिछड़े की श्रेणी में नहीं हैं अपितु विकास के दृष्टिकोण से क्रिटिकल श्रेणी के हैं।सभी अधिकारी कर्मचारी अच्छी भावना से कार्य करें सभी समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि सभी संकेतांकों का संतृप्तीकरण हो सके एवं विकासखण्ड प्रगति कर सकें डीपीएमयू एवं योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए जनपद में चल रही मोबाइल वैन के विषय में भी चर्चा की गयी।इसके उपरांत केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी द्वारा कलक्ट्रेट परिसर में स्थित डीपीएमयू का निरीक्षण किया तथा कार्य व्यवस्था को जाना इसके पश्चात विकासखण्ड गुन्नौर के ग्राम कल्हा एवं विकासखण्ड असमोली के ग्राम इटायला माफी का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से वार्ता करते हुए संकेतांकों की स्थिति को जमीनी स्तर पर जाना। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रत्नेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


