लिबर्टी कान्वेन्ट स्कूल मौलवीगंज का 27 वां वार्षिकोत्सव गाँधी भवन प्रेक्षाग्रह में 28 दिसम्बर 2025 को सम्पन्न हुआ।

लिबर्टी कान्वेन्ट स्कूल मौलवीगंज का 27 वां वार्षिकोत्सव गाँधी भवन प्रेक्षाग्रह में 28 दिसम्बर 2025 को सम्पन्न हुआ।




कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रार्थना (तू प्यार का सागर है) से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री उदय सिन्हा (सीएमडीएकाना ग्रुप- एकाना इण्टरनेशनल स्टेडियम) तथा विशिष्ट अतिथि श्री विश्वाजीत श्रीवास्तव (आई.पी एस) डी सी पी) उपस्थित थे। बच्चों ने देशभक्ति गीत, भागंडा, जल संरक्षण, मिशन मंगल आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये मुख्य अतिथि ने शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए विद्यार्थियो को प्रोत्साहित किया तथा स्पोर्टस में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। प्रबन्धक श्री ताबिश अल्वी तथा संस्थापक श्री शकील जावेद अल्वी ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया जनरल सक्रेटरी श्री नावेद जावेद अल्वी तथा फराज़ जावेद और फर्रुख जावेद अल्वी ने बच्चो द्वारा प्रदर्शित कार्यक्रमों की प्रशंसा की।.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर