रोटरी क्लब लखीमपुर खीरी ने रखा नए महिला क्लब ‘रोटरी क्लब लखीमपुर ज्योत्सना’ का आधार

 रोटरी क्लब लखीमपुर खीरी ने रखा नए महिला क्लब ‘रोटरी क्लब लखीमपुर ज्योत्सना’ का आधार

चार्टर प्रेसिडेंट पूनम आगा व चार्टर सेक्रेटरी चारु सिन्हा को सौंपी गई जिम्मेदारी

लखीमपुर खीरी। रोटरी क्लब लखीमपुर खीरी की पहल और सहभागिता से शहर में महिलाओं के लिए एक नए क्लब ‘रोटरी क्लब लखीमपुर ज्योत्सना’ की स्थापना की गई। रोटरी इंटरनेशनल द्वारा चार्टर प्राप्त होने के बाद क्लब ने अपनी औपचारिक शुरुआत 15 चार्टर सदस्यों के साथ की।

नवगठित क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट पूनम आगा और चार्टर सेक्रेटरी चारु सिन्हा बनीं। चार्टर प्रेसिडेंट की अध्यक्षता में क्लब की पहली बैठक पूनम आगा के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में सभी सदस्यों को उनके पद, दायित्व और क्लब की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

बैठक में आगामी माह में होने वाले सेवा कार्यों और सामाजिक कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर रोटरी क्लब लखीमपुर खीरी की अध्यक्ष प्रीति सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं और नवगठित महिला क्लब को शुभकामनाएं दीं। सभा का समापन अध्यक्षा पूनम आगा द्वारा सदस्यों के लिए आयोजित भोजन के साथ हुआ।




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर