बाल विवाह मुफ्त भारत अभियान के उल्लेखनीय उपलब्धियां साझा
बाल विवाह मुफ्त भारत अभियान के उल्लेखनीय उपलब्धियां साझा
सीतापुर। जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन्स अलायंस के तहत पेस संस्था ने अपने 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की उल्लेखनीय उपलब्धियों को साझा करने के लिए एक प्रभावशाली प्रेस वार्ता का आयोजन सहसापुर रोड मुंशीगंज सीतापुर जिला कार्यालय मे किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बाल विवाह जैसी कुप्रथा के खिलाफ चल रही मुहिम को और अधिक गति देना तथा समाज को जागरूक करने के प्रयासों को मजबूत करना था।
प्रेस वार्ता में संस्था की सचिव श्रीमती राजविंदर कौर ने बताया कि संस्था - पार्टिसिपेटरी एक्शन फॉर कैम्युनिटी एम्पावरमेंट(पेस) विगत 24 वर्षों से सीतापुर जिले मे बच्चों, महिलाओ, वंचित समुदाय के उत्थान एवं विकास तथा उनके अधिकारों को सुनिश्चित कराने हेतु कार्यरत है। जिसके अंतर्गत बाल विवाह, बाल श्रम, बाल शिक्षा,बाल यौन शोषण तथा पंचायतों को सशक्त करने व समुदाय को जागरूक करने तथा उन्हें शिक्षा व सरकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु प्रयासरत है,ताकि बच्चे स्वतंत्र, सुरक्षित,स्वस्थ्य तथा शिक्षित हो।
अभियान के दौरान ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सैकड़ों जागरूकता कार्यक्रम, रैलियाँ, दीवार लेखन, कैडिल मार्च, नुक्कड़ नाटक और परामर्श सत्र आयोजित किए गए, जिनका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला। कई परिवारों को बाल विवाह रोकने के लिए प्रेरित किया गया और किशोर-किशोरियों को शिक्षा, कानून और उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला कोर्डिनेटर सर्वेश शुक्ला ने कहा कि बाल विवाह न केवल बच्चों के बचपन को छीनता है, बल्कि उनके स्वस्थ भविष्य पर भी गहरा असर डालता है। इसलिए समाज के हर वर्ग की जिम्मेदारी है कि वह इस अभियान को अपना समर्थन दे। जिले के समस्त क्षेत्र मे कार्य क़र रहे है लेकिन ब्लॉक-लहरपुर, ऐलिया, महोली मे वर्तमान मे विशेष जन जागरूकता का कार्य क़र रहे है।
प्रेसवार्ता मे संस्था से रहमत अंसारी, उर्मिला, संगीता, सुधा व आराधना दीक्षित मौजूद रही।
अंत में पेस संस्था ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से अपील की कि वे इस मुहिम को जन-जन तक पहुँचाने में सहयोग करें, ताकि भारत को सचमुच बाल विवाह मुक्त राष्ट्र बनाया जा सके।
