हैदरगढ़ डाक बंगले में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया
हैदरगढ़ डाक बंगले में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया,
बाराबंकी के हैदरगढ़ के चौराहा स्थित डाक बंगले में नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी के संयोजन व आयोजन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में भव्यतम ढंग से मनाया गया। इस दौरान अनुसूचित जाति जनजाति आयोग अध्यक्ष बैजनाथ रावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सुशासन दिवस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें याद किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष की अगुवाई में बैजनाथ रावत ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह आदि अतिथियों ने कड़ी ठंड के बीच जुटे सैकड़ो जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण किया। जबकि इससे पूर्व राष्ट्रीय कवि रामेश्वर द्विवेदी प्रलयंकर ,रामकिशोर तिवारी किशोर ,सीतापुर के जगजीवन मिश्रा, बाराबंकी के अजय प्रधान, रायबरेली के नीरज पांडे, ओज रस के प्रसिद्ध कवि दुष्यंत शुक्ला सिंहनादी ,शिव किशोर तिवारी खंजन आदि कवियों ने सेवानिवृत्त शिक्षाविद माता प्रसाद अवस्थी की अध्यक्षता में काव्य पाठ किया। कवियों ने अपनी साहित्य वर्षा से उपस्थित विशाल जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसी श्रृंखला में उप जिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा ने जब आवाम के आग्रह पर अपनी रचनाएं सुनाई तो उपस्थित जनसमूह भाव विभोर हो गया। सभी ने मुक्त कंठ से कवि के रूप में नजर आ रहे उप जिलाधिकारी का जमकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में बोलते हुए आयोग अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर आज भाजपा देश में सबका साथ सबका विकास का सपना साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि अटल जी हम सभी के दिलों में हमेशा जीवंत बने रहेंगे। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह ने कहा कि अटल जी का पूरा जीवन देश के लिए समर्पित रहा। ऐसे नेता को श्रद्धा व सम्मान से याद करना। हम सभी के लिए गर्व की बात है। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस को आज भाजपा परिवार सुशासन दिवस के रूप में मना रहा है। उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम में साहित्यकारों, पत्रकारों एवं जरूरतमंदों का सम्मान करना मेरे लिए अत्यंत गौरव का क्षण है। उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों तथा आम जनता जनार्दन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने कड़ी ठंड में हमारा उत्साह वर्धन किया। इसे मैं जीवन पर्यंत याद रखूंगा इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से व्यापारी नेता भाई योगेश द्विवेदी लम्बरदार जी,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के सह महामंत्री शादाब अहमद मूवीमैन जी, व्यापारी नेता विकास पाण्डे जी, वशिष्ठ पाण्डेय जी,तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अचल कुमार मिश्रा, महामंत्री सुनील त्रिवेदी, एडवोकेट कमलेश बख्श सिंह, हनुमान विश्वकर्मा, सभासद उमर हासमी, मोहम्मद इशहाक, रामगोपाल यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहित मिश्रा ,सविता रावत, शालिनी सिंह,चांदनी रावत, भाजपा नेता राजकुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुशील जायसवाल, सुधाकर अवस्थी डब्बू, अंकित मिश्रा, लव मास्टर, कुंवर बहादुर यादव, हरिराम वैश्य, तीरथ कुमार, उत्तम तिवारी, बृजेश मिश्रा, शिव प्रताप सिंह, बृजेश रावत, बैजनाथ मौर्य, राम मिश्रा, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, दीपू तिवारी, शिवकुमार चतुर्वेदी, रमेश शुक्ला , आशुतोष झुनझुनवाला, मुन्ना त्रिवेदी, सोनू द्विवेदी, संतोष श्रीवास्तव, राजेश तिवारी, मोहित शर्मा, ओपी चौहान सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व सभासद स्कंद कुमार तिवारी ने किया अटल जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी जी ने कलमकारों का भी अंगवस्त्र एवं डायरी देकर सम्मान किया।


