बंग्लादेश के हिंदुओं पर अत्याचार नहीं सहेगा हिंदुस्तान
बंग्लादेश के हिंदुओं पर अत्याचार नहीं सहेगा हिंदुस्तान
सीतापुर । बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की निर्मम हत्याएं व अत्याचार के विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार एक जनाक्रोश रैली विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन किया गया। सर्वप्रथम अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ता ओंकारेश्वर मंदिर में एकत्र हुए तत्पश्चात उन्होंने नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया पैदल मार्च करते हुए ओंकारेश्वर से छावनी होते हुए मजसाह चौराहे पहुंचे वहाँ उन्होंने कट्टर पंथी जिहादी हत्यारों का पुतला फूंका मजसाह चौराहे पे सभी बजरंगी के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आशुतोष वर्मा ने कहा कि दीप चंद्र दास कि गई निर्मम हत्या से पूरे देश का हिन्दू समाज उद्वेलित है। बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्योंकि वहां पर लगातार हिन्दुओं की निर्मम हत्याएं की जा रही हैं महिलाओं के साथ बलात्कार किया जा रहा है व हमारे धार्मिक स्थल तोड़े जा रहे हैं। हमें ऐसी जिहादी मानसिकता व कट्टरपंथी तत्वों से निपटने के लिए समस्त हिन्दू समाज को एकजुट रहना होगा और किसी भी ऐसे मामले पर मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहना होगा। हमारी सरकार से मांग है कि वो वहां पे रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम तत्काल उठाए।
हिंदू हेल्प लाइन जिला अध्यक्ष शिवेंद्र बजरंगी ने कहा कि हिन्दुओं को कमजोर समझने की ऐसी जिहादी भूल न करें। इन सबकी इन्हीं कायराना हरकतों की वजह से बंगाल में लगातार हिंदू पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।
जिला कार्य अध्यक्ष शीनू मिश्रा ने कहा कि हमारे बजरंग दल के कार्यकर्ता शस्त्र और शास्त्र दोनों की परिभाषा जानते है। हिन्दुओं व अपने धर्म की रक्षा के लिए हम सभी वचनबद्ध है हम भारत देश में रहने वाले कट्टरपंथी जिहादियों को भी अगाह करते हैं यहां ऐसी हरकते करने की सोचे भी ना । नही तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
इस कार्यक्रम की रूप रेखा किसान परिषद जिला अध्यक्ष कृपा जिला उपाध्यक्ष रिंकू वर्मा, सर्वेश कुमार, शिवशंकर शुक्ला, जिला मंत्री नीरज बजरंगी द्वारा तैयार की गई है इस अवसर पे विभाग संगठन मंत्री रमा कांत अवस्थी जिला अध्यक्ष आशुतोष वर्मा, नरेंद्र बजरंगी, शिवेंद्र बजरंगी, शीनू बजरंगी, सतीश बजरंगी, कृपा शंकर बजरंगी, पिंटू बजरंगी, राकेश बजरंगी, सर्वेश बजरंगी, शिव शंकर बजरंगी, ओमकार बजरंगी, मनोज बजरंगी, अभिषेक बजरंगी, राहुल बजरंगी, दुर्गेश बजरंगी, अभय बजरंगी, सरजीत बजरंगी, विराट बजरंगी, रौनक बजरंगी, शिवम् बजरंगी, पाधा बजरंगी, अंकित बजरंगी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे


