रोटरी क्लब लखीमपुर ज्योत्सना ने प्राथमिक विद्यालय में आयोजित की रचनात्मक प्रतियोगिताएं लखीमपुर खीरी।
रोटरी क्लब लखीमपुर ज्योत्सना ने प्राथमिक विद्यालय में आयोजित की रचनात्मक प्रतियोगिताएं लखीमपुर खीरी।
रोटरी क्लब लखीमपुर ज्योत्सना द्वारा दिनांक 22 दिसंबर को स्थानीय प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर कोन में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए ड्राइंग, क्राफ्ट एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरियन पूनम आगा ने की, जबकि सचिव रोटेरियन चारु सिन्हा रहीं।कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन हर्षा तोलानी द्वारा राष्ट्रगान के साथ किया गया। अध्यक्ष पूनम आगा ने उपस्थित क्लब सदस्यों एवं बच्चों का स्वागत करते हुए बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात सचिव चारु सिन्हा ने बच्चों को रोटरी क्लब द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले सामाजिक व शैक्षिक कार्यक्रमों की जानकारी दी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नृत्य, चित्रकला एवं हस्तनिर्मित कलात्मक वस्तुओं की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया, साथ ही सभी प्रतिभागी बच्चों को लेखन सामग्री भी वितरित की गई इस अवसर पर अध्यक्ष व सचिव द्वारा बच्चों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य तृप्ति तिवारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में विद्यालय की सभी अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।समापन अवसर पर निर्वाचित अध्यक्ष हर्षा तोलानी ने सभी आगंतुकों, विद्यालय प्रशासन एवं बच्चों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में क्लब सदस्य रोटेरियन हर्षा तोलानी, कुसुम जौहरी, प्रीत कौर, अलका वर्मा, कीर्ति गुप्ता, आशा दीक्षित सहित अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं।


