पीएम ने लोगों को दिया वोकल फॉर लोकल का संदेश - राजेश नागर

 पीएम ने लोगों को दिया वोकल फॉर लोकल का संदेश - राजेश नागर 

मंत्री राजेश नागर ने समर्थकों संग सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात 

फरीदाबाद। हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने अपने समर्थकों के साथ आज गांव महावतपुर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को लाइव सुना। 

लाइव कार्यक्रम के बाद मंत्री राजेश नागर ने बताया कि पीएम मोदी ने देशवासियों को वोकल फॉर लोकल का मंत्र दिया है। को साथ लेकर चलने की अपील करता हूं। उन्होंने बताया कि वह खुद भी जी20 सम्मेलन में वैश्विक नेताओं को वोकल फॉर लोकल के मंत्र को बढ़ावा देने वाले उपहार लेकर गए थे। 

उन्होंने जापान की प्रधानमंत्री को भगवान बुद्ध की चांदी की प्रतिमा भेंट की तो इटली की पीएम को करीमनगर की एक कला भेंट की। पीएम मोदी ने बताया कि वह  दुनिया को भारतीय कारीगरी से परिचित करवाना चाहते हैं। उन्होंने आज के एपिसोड में भारत के लोगों द्वारा वोकल फॉर लोकल की भावना को अपनाने पर प्रसन्नता जताई। 

मंत्री राजेश नागर ने बताया कि लिया हाल के त्योहारों की खरीद में लोगों ने मन से भारत के उत्पादों को चुना। जिसकी जानकारी पीएम को है। इसमें देश के युवाओं ने भी अपना समर्थन दिया है। उन्होंने दिसंबर में आने वाले क्रिसमस पर्व के समय भी वोकल फॉर लोकल की भावना का ध्यान रखने की देशवासियों से अपील की है जिसका हम सभी को ख्याल रखना होगा। 

इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर के समर्थक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और सभी ने मन की बात का पूरा एपिसोड सुना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व कुशलता एवं उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर