सामूहिक विवाह में बांधे जोड़ों को सरकार के द्वारा दिए जाने वाले उपहार ना मिलने से रोष व्याप्त था

 सामूहिक विवाह में बांधे जोड़ों को सरकार के द्वारा दिए जाने वाले उपहार ना मिलने से रोष व्याप्त था 


सीतापुर । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विगत 21 नवंबर को जिला मुख्यालय राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर में हुए सामूहिक विवाह में बंधे जोड़ों को सरकार के द्वारा दिए जाने वाला उपहार न मिलने से नव विवाहितों में रोष व्याप्त था । जिसको लेकर शनिवार को विकास खंड बेहटा के सभागार में खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा के द्वारा 19 नव विवाहितों को कपड़े, पायल, बिछिया, घड़ी, बैनिटी किट, चादर, चूड़ी, सहित 14 सामान वितरित किए। 

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप आपको उपहार भेंट किया जा रहा है इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ओमेंद्र वर्मा, बाल विकास बाल विकास परियोजना अधिकारी, नव विवाह जोड़े कुमकुम, रेशमा, कोमल, अंजू देवी, काजल, लल्ली देवी, नीतू राज लक्ष्मी देवी, शांति देवी, आरती देवी आदि लोग उपस्थित थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर