सोनभद्र घोरावल क्षेत्र के अहरौरा गांव में दो दिवसीय अंतर्राज्यीय वालीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह
सोनभद्र घोरावल क्षेत्र के अहरौरा गांव में दो दिवसीय अंतर्राज्यीय वालीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह
उसके मुख्य अतिथि घोरावल के उपजिलाधिकारी आशीष त्रिपाठी तृतीय विशिष्ट अतिथि भारत फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील पांडेय, घोरावल विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्य, प्रकाश पालिक्लिनिक अस्पताल के चेयरमैन डाक्टर एचपी सिंह जी रहे। फाइनल मुकाबला खाख बनाम चंदौली के बीच में खेला गया जिसमें खाख की टीम ने दो सेट में जीतकर ट्राफी को अपने नाम किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी आशीष त्रिपाठी एवं भारत फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील पांडेय के हाथों से विजेता टीम खाख को 9100 रुपए और चमचमाती ट्राफी प्रदान कि गई और उपविजेता टीम चंदौली को 6100 रुपए और चमचमाती ट्राफी प्रदान की दी गई। बजरंग वालीबॉल क्लब अहरौरा के अध्यक्ष पंकज शास्त्री सचीव दीपक शर्मा संरक्षक हीरामन जी उपाध्यक्ष विजय यादव महामंत्री अरविंद भारती क्रिड़ा प्रमुख हनुमान जी, श्रीपति त्रिपाठी, प्रवीण त्रिपाठी, आलोक, रामौतार जी, सुनील तिवारी, संतोष पांडेय, मुर्शीद जमाल संतोष जी, जितेंद्र, अरुण शर्मा,दीलीप जी, रहें।सचीव दीपक शर्मा ने आये हुए सभी अतिथियों का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया।
