जिलाधिकारी ने पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र का किया निरीक्षण


चित्रकूट- जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र खोह, विकास खंड कर्वी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उर्वरक बिक्री केंद्र प्रभारी राज कुमार ने बताया कि रबी अभियान 2025-26 में 162 मैट्रिक टन यूरिया, 75 मैट्रिक टन डीएपी और 25.600 मैट्रिक टन एपीएस का सम्भार प्राप्त हुआ है उर्वरक वितरण की स्थिति यूरिया: 160.245 मैट्रिक टन डीएपी: 75 मैट्रिक टन एपीएस: 25.600 मैट्रिक टन केंद्र पर उपलब्ध स्टॉक 39 बोरी यूरिया उर्वरक (30 किसानों को वितरित जनपद में उर्वरक वितरण यूरिया: 7051.590 मैट्रिक टन डीएपी: 7001 मैट्रिक टन एपीएस: 555 मैट्रिक टन जिलाधिकारी के निर्देश फार्मर रजिस्ट्री कराए गए कृषकों को वरीयता के आधार पर उर्वरक दिया जाए।कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए प्रेरित किया जाए सहकारी समितियों/उर्वरक बिक्री केंद्रों पर फार्मर रजिस्ट्री कैम्प लगाए जाएं फार्मर रजिस्ट्री की स्थिति (ग्राम खोह):कुल लाभार्थी: 66 फार्मर रजिस्ट्री: 348 शेष: 321 (अतिशीघ्र बनाई जाएगी)निरीक्षण के दौरान उप कृषि निदेशक और उपजिलाधिकारी कर्वी को निर्देश दिए गए कि जिला सहायक निबन्धक सहकारिता से समन्वय स्थापित कर फार्मर रजिस्ट्री कैम्प लगाए जाएं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर