जिलाधिकारी ने पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र का किया निरीक्षण
चित्रकूट- जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र खोह, विकास खंड कर्वी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उर्वरक बिक्री केंद्र प्रभारी राज कुमार ने बताया कि रबी अभियान 2025-26 में 162 मैट्रिक टन यूरिया, 75 मैट्रिक टन डीएपी और 25.600 मैट्रिक टन एपीएस का सम्भार प्राप्त हुआ है उर्वरक वितरण की स्थिति यूरिया: 160.245 मैट्रिक टन डीएपी: 75 मैट्रिक टन एपीएस: 25.600 मैट्रिक टन केंद्र पर उपलब्ध स्टॉक 39 बोरी यूरिया उर्वरक (30 किसानों को वितरित जनपद में उर्वरक वितरण यूरिया: 7051.590 मैट्रिक टन डीएपी: 7001 मैट्रिक टन एपीएस: 555 मैट्रिक टन जिलाधिकारी के निर्देश फार्मर रजिस्ट्री कराए गए कृषकों को वरीयता के आधार पर उर्वरक दिया जाए।कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए प्रेरित किया जाए सहकारी समितियों/उर्वरक बिक्री केंद्रों पर फार्मर रजिस्ट्री कैम्प लगाए जाएं फार्मर रजिस्ट्री की स्थिति (ग्राम खोह):कुल लाभार्थी: 66 फार्मर रजिस्ट्री: 348 शेष: 321 (अतिशीघ्र बनाई जाएगी)निरीक्षण के दौरान उप कृषि निदेशक और उपजिलाधिकारी कर्वी को निर्देश दिए गए कि जिला सहायक निबन्धक सहकारिता से समन्वय स्थापित कर फार्मर रजिस्ट्री कैम्प लगाए जाएं।
