बीसलपुर में अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई
बीसलपुर में अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई
पीलीभीत । बीसलपुर, 25 दिसंबर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज कुमार गुप्ता द्वारा नगर के राधा कृष्ण बारात घर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह में सहकारी चीनी मिल के उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि अटल जी के प्रधानमंत्री पद पर रहते विकास की एक महत्वपूर्ण पहल हुई। अटल जी नेता नही बल्कि विश्व गुरु थे उनका विश्व में कोई जोड़ नहीं था।
ब्राह्मण महासभा के प्रदेश संयोजक राजू भईया शर्मा ने अटल जी की विदेश नीति की सराहना की और कहा कि उनकी नीतियों ने भारत को विश्व पटल पर एक नई पहचान दिलाई। समारोह की शुरुआत कवि दिलीप पाठक ने मां सरस्वती जी की वंदना से की।
समारोह में क्रांतिकारी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सक्सेना एड, पत्रकार और विमल शुक्ला एड, अशोक दीक्षित, शिवेंद्र नाथ शुक्ला ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र नाथ शुक्ला ने किया।
समारोह में राकेश अवस्थी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बिलसंडा संजीव मार्या, मनोज गुप्ता, संजय शर्मा, सभासद नरेंद्र वाल्मीकि, रमेश दीक्षित, राजेश गंगवार, अशोक गुप्ता, संजय पटेल, गौरव पटेल पंकज शंखधार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में आयोजक मनोज गुप्ता ने सभी आगुंतकों का आभार व्यक्त किया।

