पुलिस ने पकड़ा अंतरराष्ट्रीय चोरों का गिरोह सोने चांदी के जेवरात सहित चोरी की बाइके हुई बरामद
पुलिस ने पकड़ा अंतरराष्ट्रीय चोरों का गिरोह सोने चांदी के जेवरात सहित चोरी की बाइके हुई बरामद
बाँदा-पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्यीय चोरों का गिरोह, सोने-चांदी के जेवरात सहित चोरी की बाइकें हुई बरामद जनपदीय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चोरो के गिरोह को पकड़ा है। जिनके कब्जे से 5 लाख से अधिक कीमती सोने चांदी के जेवरात के अलावा नगदी तथा चोरी की मोटरसाइकिले बरामद हुई हैं पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा चोरी,वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को थाना अतर्रा व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए अन्तर्राज्यीय चोरो के गिरोह को पकड़ा है। सीओ अतर्रा प्रवीण कुमार ने बताया कि विगत 11 दिसम्बर को कस्बा अतर्रा के नरैनी रोड स्थित रिटायर्ड मैनेजर मिठुवा वर्मा मकान से आभूषण तथा नकदी अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे। वहीं 21 नवम्बर को अतर्रा स्टेशन रोड से कस्बा निवासी प्रवीण कुमार की एक मोटरसाकिल चोरी की घटना की सूचना थाना अतर्रा पर प्राप्त हुई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना अतर्रा पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। इसी क्रम में मंगलवार को थाना अतर्रा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की पहचान करते हुए ओरन रोड से घेराबन्दी करसंदीप सोनी पुत्र जयचन्द्र सोनी निवासी मकान नं0 209 रतनसिंह चौक फैजपुरा टोकेवाली गली थाना मजीठा रोड़ अमृतसर पंजाब,हाल पता गांव मगौरा बाजार थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़,प्रेमबाबू रैदास उर्फ बऊआ पुत्र रामस्वरुप रैदास निवासी महुई छतैनी थाना कालिंजर जनपद बांदा, हाल पता मोहल्ला अवन्तीनगर नबाबटैंक अतर्रा रोड़ थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा,अनवार उर्फ अन्नू पुत्र बादल निवासी मोहल्ला अवन्तीनगर अतर्रा रोड़ नबाब टैंक कोतवाली नगर बांदा जनपद बांदा,दीपू रैकवार पुत्र रमेश रैकवार निवासी गांव बदौरा थाना प्रकाश बबौरी जिला छतरपुर म0प्र0, हालपता मोहल्ला अवन्तीनगर नबाबटैंक अतर्रा रोड़ थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 03 अवैध तमंचा, 03 जिन्दा कारतूस,चोरी के आभूषण पिघलाकर बनाए सफेद धातु के 04 टंच वजन 131 ग्राम 620 मिलीग्राम,सफेद धातु के 04 गोल टंच वजन 23 ग्राम 170 मिलीग्राम, 06 मोबाइल फोन,03 मोटरसाइकिल व 10 हजार 500 रुपए आदि बरामद हुए है । अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि वह सभी अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गिरोह बनाकर बांदा, महोबा,हमीरपुर,चित्रकूट सहित म0प्र0 में बन्द घरों, दुकानों आदि के ताले/सटल तोड़कर/काटकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों मोटरसाइकिलों की भी चोरी करते है। पुलिस द्वारा सभी सामानों को कब्जे में लिया गया है। घटना में शामिल अन्य दो अभियुक्त सोनू साहू उर्फ मुनुवा पुत्र अवधेश साहू उर्फ अड्डू निवासी कुशवाहा नगर थाना को0 नगर जनपद बांदा,रोहित उर्फ बिक्की पुत्र बीनू महतो निवासी पंचरतन कालोनी गली नं0 01 रामा मण्डी जालन्धर कैण्ट पंजाब, स्थायी पता ग्राम बल्लीपुर थाना हथौडी जिला समस्तीपुर बिहार की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। सीओ प्रवीण कुमार ने यह भी बताया कि इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ कर जांच की जा रही है। इनके द्वारा और कहां-कहां और किन-किन जनपदों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इस बारे लगातार पूंछतांछ जारी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में ऋषिदेव सिंह,आनंद सिंह प्रभारी एसओजी,उप निरीक्षक प्रेमपाल सिंह,आरक्षी संदीप कुमार यादव,कमल सिंह,प्रतीक सिंह,मनीष मिश्रा,अमित त्रिपाठी,ऋषभ कुमार,श्रवण कुमार,करन सिंह,जंगबहादुर,अजय कुमार,पीयूष कटियार शामिल रहे आपराधिक इतिहास अभियुक्त प्रेमबाबू मु0अ0सं0 61/2025 धारा 305(a), 317(2), 331(4) बीएनएस थाना कालिंजर-मु0अ0सं0 55/2025 धारा 305(a), 317(2), 331(4) बीएनएस थाना कोतवाली देहात मु0अ0सं0 57/2025 धारा 305(a), 317(2) बीएनएस थाना कोतवाली देहात मु0अ0सं0 100/2025 धारा 313 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात-मु0अ0सं0 424/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना अतर्रा बांदा मु0अ0सं0 412/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस थाना अतर्रा बांदा- मु0अ0सं0 198/25 धारा 331(4)/305(a) बीएनएस थाना अतर्रा बांदा मु0अ0सं0 308/25 धारा 305(a)/331(4) बीएनएस थाना मौदाहा जनपद हमीरपुर मु0अ0सं0 409/25 धारा 305(a)/331(4) बीएनएस थाना मौदाहा जनपद हमीरपुर आपराधिक इतिहास अभियुक्त दीपू रैकवार मु0अ0सं0 466/2020 धारा 380, 411, 457 भादवि0 थाना कोतवाली नगर बांदा मु0अ0सं0 668/2020 धारा 380, 411, 454 भादवि0 थाना कोतवाली नगर बांदा-मु0अ0सं0 424/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना अतर्रा बांदा मु0अ0सं0 412/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस थाना अतर्रा बांदा मु0अ0सं0 198/25 धारा 331(4)/305(a) बीएनएस थाना अतर्रा बांदा- मु0अ0सं0 308/25 धारा 305(a)/331(4) बीएनएस थाना मौदाहा जनपद हमीरपुर मु0अ0सं0 409/25 धारा 305(a)/331(4) बीएनएस थाना मौदाहा जनपद हमीरपुर आपराधिक इतिहास अभियुक्त अनवारमु0अ0सं0 649/2025 धारा 115(2), 191(2), 351(3), 352 बीएनएस थाना कोतवाली नगर बांदा मु0अ0सं0 424/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना अतर्रा बांदा मु0अ0सं0 412/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस थाना अतर्रा बांदा मु0अ0सं0 198/25 धारा 331(4)/305(a) बीएनएस थाना अतर्रा बांदा मु0अ0सं0 308/25 धारा 305(a)/331(4) बीएनएस थाना मौदाहा जनपद हमीरपुर मु0अ0सं0 409/25 धारा 305(a)/331(4) बीएनएस थाना मौदाहा जनपद हमीरपुर,आपराधिक इतिहास अभियुक्त संदीप सोनी मु0अ0सं0 46/2025 धारा 303(2), 317(2), 324(2) बीएनएस थाना चिल्ला-मु0अ0सं0 48/2025 धारा 303(2), 317(2), 324(2) बीएनएस थाना कमासिन मु0अ0सं0 399/2025 धारा 317(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर बांदा मु0अ0सं0 215/2025 धारा 313 बीएनएस थाना कोतवाली देहात बांदा,मु0अ0सं0 132/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नरैनी मु0अ0सं0 424/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना अतर्रा बांदा मु0अ0सं0 412/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस थाना अतर्रा बांद मु0अ0सं0 198/25 धारा 331(4)/305(a) बीएनएस थाना अतर्रा बांद मु0अ0सं0 308/25 धारा 305(a)/331(4) बीएनएस थाना मौदाहा जनपद हमीरप मु0अ0सं0 409/25 धारा 305(a)/331(4) बीएनएस थाना मौदाहा जनपद हमीरपुर हमीरपुर ,महोबा, चित्रकूट, में भी चोरी की कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम


