चित्रकूट में अवैध निर्माण और प्लॉटिंग पर कार्रवाई तेज

चित्रकूट में अवैध निर्माण और प्लॉटिंग पर कार्रवाई तेज की गई 


चित्रकूट में जिला पंचायत ने बिना नक्शा स्वीकृत कराए व्यावसायिक दुकानों, भवनों का निर्माण और अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। अपर मुख्य अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि अधोहस्ताक्षरी और अधीनस्थ स्टॉफ द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है जिन्हें नोटिस जारी ए०के०ड्रीम सिटी और राधे कुंज प्रापर्टी को अन्तिम नोटिस चस्पा ए०एस०एम० लैण्ड डिवलपर्स प्रा०लि० और आर०बी० इन्फ्रा को नोटिस पंजीकृत डाक से भेजा गया सुषमा स्वरूप इण्टर नेशनल स्कूल अशोह को नोटिस दिया गया।चिन्हित स्थल कर्वी पहाडी रोड, लोढवारा,भरतकूप मन्दिर मार्ग, चित्रकूट बांदा मार्ग पर कई स्थल अब सम्बन्धित व्यक्तियों को नोटिस जारी कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर