श्रीनिवास रामानुजन जयंती पर विद्या मंदिर में भव्य गणित मेला

श्रीनिवास रामानुजन जयंती पर विद्या मंदिर में भव्य गणित मेला


लखीमपुर खीरी 22 दिसंबर 2025पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सीबीएसई बोर्ड, लखीमपुर खीरी में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर भव्य गणित मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुनील सिंह (जिलाध्यक्ष, भाजपा), विशिष्ट अतिथि रवि भूषण साहनी (प्रबंधक, सीबीएसई बोर्ड) एवं प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान द्वारा मां सरस्वती व श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।अतिथियों का स्वागत व परिचय प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान ने कराया, जबकि कार्यक्रम का परिचय उपप्रधानाचार्य संजय द्विवेदी ने प्रस्तुत किया। कक्षा 11 के छात्र अंशुमन मिश्र के प्रेरक वक्तव्य ने सभी को प्रभावित किया। गणित मेले में निर्णायक मंडल के रूप में श्याम नंदन मिश्र, संदीप मिश्रा, आदेश शुक्ला एवं नूपुर महिंद्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर गणित हस्तलिखित पत्रिका का विमोचन भी किया गया मेले का उद्घाटन नारियल फोड़कर एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं—गणित प्रदर्श, चार्ट, रंगोली, चित्रकला, गणितीय खेल, प्रदर्शनी, कविता, भाषण, निबंध एवं मौखिक प्रश्न मंच—में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। गणित रूप सज्जा प्रतियोगिता मेले का मुख्य आकर्षण रही।प्रधानाचार्य ने रामानुजन के जीवन व योगदान पर प्रकाश डाला, वहीं मुख्य अतिथि ने उनके संघर्षपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। समापन पर प्रबंधक रवि भूषण साहनी ने सभी अतिथियों,अभिभावकों, आचार्यगण एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। यह मेला विद्यार्थियों की गणितीय समझ के साथ रचनात्मकता व आत्मविश्वास को बढ़ाने की दिशा में सार्थक पहल साबित हुआ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर