UPSTF को मिलीं बड़ी सफलता STF ने आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़े का किया खुलासा
UPSTF को मिलीं बड़ी सफलता STF ने आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़े का किया खुलासा
OTP बाईपास कर दूसरे की फैमिली ID में मेंबर जोड़कर बनाए जा रहे थे आयुष्मान कार्ड
ISA और SHA (PMJY) के जरिए हजारों अपात्रों के कार्ड कराए गए थे अप्रूव इलाज के नाम पर सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान STF ने गिरोह का मास्टरमाइंड चन्द्रभान वर्मा सहित सात अभियुक्तों को किया गिरफ्तार आरोपी राजेश मिश्रा,सुजीत कनौजिया,सौरभ मौर्य,विश्वजीत सिंह,रंजीत सिंह, अंकित यादव कूटरचित आयुष्मान कार्ड से जुड़ा डाटा,लैपटॉप व अहम दस्तावेज बरामद सभी अभियुक्त विजय नगर कॉलोनी खरगापुर थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है।
