लखनऊ कमिश्नरेट- मलिहाबाद मोटरसाईकिल चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार

लखनऊ कमिश्नरेट- मलिहाबाद मोटरसाईकिल चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार


कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल बरामद 10/11.01.2026 को उ0नि0 अमन कुमार श्रीवास्तव मय हमराह उ0नि0 राहुल तिवारी, उ०नि० भारत सिंह, उ०नि० अश्वनी कुमार सिंह तथा का० सौरभ सिंह शंखवार के साथ थाना क्षेत्र में गश्त एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग में मामूर थे। दौरान चेकिंग मिर्जागंज चौराहे पर एक मोटरसाइकिल वाहन सं0-UP32KH6867 को रोककर मोटरसाइकिल चालक से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम सूरज कन्नौजिया पुत्र राम विलास निवासी ग्राम पठान गढ़ी थाना काकोरी लखनऊ बताया तथा वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसाइकिल उसके चाचा की है, वह वाहन से संबंधित कोई वैध प्रपत्र प्रस्तुत नहीं कर सका उक्त मोटरसाइकिल को ई-चालान ऐप के माध्यम से चेक करने पर वाहन का स्वामी सर्वेश पुत्र स्व० सत्ती दीन अंकित पाया गया। ई-चालान ऐप में अंकित मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर वाहन स्वामी सर्वेश द्वारा बताया गया कि उनकी मोटरसाइकिल दुर्गागंज थाना काकोरी से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई थी, जिसके संबंध में उनके भाई बृजेश द्वारा थाना काकोरी पर तहरीर देकर मु0अ0सं0 0013/2026 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया है तथा घटना की सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है सीसीटीवी फुटेज व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त कर अवलोकन किया गया, जिसमें अभियुक्त की हुलिया एवं पहनावा फुटेज से मेल खाता पाया गया। अभियुक्त को फुटेज दिखाने पर उसने स्वयं द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। बरामदगी एवं स्वीकारोक्ति के आधार पर अभियुक्त को जुर्म धारा 317(2) बीएनएस से अवगत कराते हुए दिनांक 10.01.2026 को समय करीब 23.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 006/2026 धारा 317 (2) बीएनएस पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य जनपदों/थानों से जानकारी की जा रही है सूरज कन्नौजिया पुत्र राम विलास निवासी ग्राम पठान गढ़ी थाना काकोरी लखनऊ उम्र करीब-24 वर्ष

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर