थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस द्वारा 04 चोर/अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 1 अदद हाइस्पीड इंजन मय ट्राली बरामद
थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस द्वारा 04 चोर/अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 1 अदद हाइस्पीड इंजन मय ट्राली बरामद-
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा जनपद में हुई चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 13.01.2026 को थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस टीम द्वारा 1. मु0अ0सं0-11/2026 धारा 303(2) बीएनएस 2. मु0अ0सं0-12/2026 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. सौरभ उर्फ कृष्णा पुत्र सोनेलाल 2. अनुज कुमार पुत्र राजेश कुमार 3. कुलदीप उर्फ धनपाल पुत्र ईश्वरदीन 4. रोहित उर्फ छोटू विश्वकर्मा पुत्र राकेश कुमार निवासीगण ग्राम शेखूपुर थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को आल्हेमऊ जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे/निशादेही से चोरी का 1 अदद हाइस्पीड इंजन मय ट्राली बरामद किया गया। चोरी की इंजन की बरामदगी के सम्बन्ध में अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि बरामद इंजन अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 03.1.2026 को ग्राम शेखूपुर से चोरी किया गया था दूसरा इंजन दिनांक 6/7.01.2026 को ग्राम दादनपुर खेत चोरी किया गया था जिस सम्बन्ध में क्रमशः थाना मोहम्दपुर खाला पर मु0अ0सं0-12/2026 धारा 303(2) बीएनएस तथा मु0अ0सं0-11/2026 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। शेष अभियुक्त अशोक रावत पुत्र रामप्रकाश रावत निवासी शेखूपुर थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
