सर्वजन हिताय संरक्षण समिति ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया

सर्वजन हिताय संरक्षण समिति ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।



श्री कृष्ण दत्त अकैडमी वृंदावन में आयोजित कार्यक्रम में सर्वजन हिताय संरक्षण समिति से रीना त्रिपाठी ने उपस्थित हुए पुष्प अर्पित किए तथा बच्चों को बताया कि स्वामी जी के विचार युवा पीढ़ी के लिए आज भी मार्गदर्शक हैं बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है स्वामी जी कहते थे"तुम मुझे 100 ऊर्जावान युवा दो, मैं सारा विश्व बदल दूंगा जैसे विचारों के माध्यम से स्वामी विवेकानंद चाहते थे कि युवा ही राष्ट्र का भविष्य हैं और युवा जागरुक बने विज्ञान प्रौद्योगिकी के युग में युवाओं की जागरूकता ही नया मार्गदर्शन करेगी। शिक्षा को वे केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, आत्मविश्वास और मानव सेवा से जोड़ते थे आज का युवा प्रतिस्पर्धा, सोशल मीडिया, मानसिक तनाव और भविष्य की अनिश्चितता से जूझ रहा है स्वामी विवेकानंद कहते हैं शरीर में बल,मन में साहस और आत्मा में विश्वास रखो  वे हमें सिखाते हैं कि असफलता से डरना नहीं चाहिए, बल्कि हर चुनौती को अवसर में बदलना चाहिए।स्वामी विवेकानंद केवल एक संत नहीं थे, वे एक क्रांतिकारी विचारक, युवा प्रेरक और भारत के गौरव थे1893, शिकागो विश्व धर्म संसद। हजारों लोग मौजूद। अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि बोल रहे थे। सिस्टर ओर बरोदरस आफ अमेरिका.जैसे संवेदनशील उद्बोधन से पूरे सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी जो जहां खड़ा था वही स्तब्ध हो गया। कई मिनट तक तालियाँ नहीं रुकीं, और जिसे 2 मिनट का समय मिला था उसने अपने संयोजन से सबको गीता के साथ से जोड़ते हुए भारतीय आध्यात्मिक की शक्ति के दर्शन कराए।उस एक आत्मीय वाक्य ने पश्चिमी दुनिया को बताया कि भारत सिर्फ़ गरीबी और अंधविश्वास का देश नहीं, बल्कि सहिष्णुता, ज्ञान और आध्यात्मिकता का अनंत स्रोत है‌ गीता का ज्ञान जो सभी धर्म के आधारशिला है युवाओं के जीवन में आने वाली उन हर समस्याओं को समाधान लेकर उपस्थित है भारत सिर्फ़ गरीबी और अंधविश्वास का देश नहीं, बल्कि सहिष्णुता, ज्ञान और आध्यात्मिकता का अनंत स्रोत है। आज विश्व में सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश भारत भले ही कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहा हो फिर भी इसकी पावन भूमि ने सदा ही कीर्तिमान स्थापित किए हैं और उसी के तहत भारत मां के सपूत जिन्होंने 39 वर्ष की छोटी आयु में जो कार्य किया, वह सदियों तक पूरे विश्व में प्रेरणा देता रहेगा आइए, उनकी जयंती पर संकल्प लें हम भी अपने अंदर छिपी शक्ति को जागृत करें, समाज की सेवा करें और भारत को विश्व गुरु बनाने में योगदान दें वरिष्ट शिक्षिका श्वेता सिंह और समस्त स्टाफ ने अपने विचार रखें और पुष्प समर्पित किए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर