पुलिस आयुक्त पश्चिमी महोदय के नेतृत्व में मासिक क्राइम मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी,  सहायक पुलिस आयुक्त तथा समस्त प्रभारी निरीक्षकगण उपस्थित रहे। मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि लंबित विवेचनाओं एवं IGRS पोर्टल एवं साइबर अपराधों से संबंधित अन्य माध्यमों से प्राप्त जनशिकायतों के समयबद्ध व संतोषजनक शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा थाना क्षेत्रों में प्रभावी गश्त एवं बीट व्यवस्था को और सशक्त करने के निर्देश दिए गए, जिससे अपराधों की रोकथाम सुनिश्चित हो सके। महिला संबंधी अपराधों की विवेचना एवं सहायता हेतु थाना स्तर पर महिला हेल्प डेस्क की स्थिति की समीक्षा की गई तथा संवेदनशील मामलों में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी महोदय द्वारा सभी अधिकारियों को अनुशासित, पारदर्शी व संवेदनशील पुलिसिंग अपनाने का निर्देश दिया तथा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए टीम भावना से कार्य करने का आह्वान किया तथा मीटिंग के दौरान पश्चिमी ज़ोन के विभिन्न थानों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनकी कर्तव्यनिष्ठा व उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रेरणा स्वरूप है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर