सरकार ने गोरखपुर - शामली राष्ट्रीय राजमार्ग को दी हरी झंडी
सरकार ने गोरखपुर - शामली राष्ट्रीय राजमार्ग को दी हरी झंडी
लखनऊ पीलीभीत की बीसलपुर विधानसभा के 39 गांव की जमीन का अधिग्रहण का कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। बीसलपुर भाजपा विधायक विवेक वर्मा ने एक्सप्रेस-वे की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए धन्यवाद व्यक्त किया है विधायक विवेक वर्मा ने बताया कि बीसलपुर विधानसभा के बरखेड़ा यासीन, जोगीठेर, वादियां, नौगवां संतोष, ईंटगांव, सुहेला, रामपुर अमृत, लिलहर, बमरोली, तिलसंडा, रूरिया होते हुए पुवायां शाहजहांपुर की ओर जाएगा जिसमें सर्वाधिक 39 गांव उनकी विधान सभा के आ रहे हैं छह लेनका एक्सप्रेस वे निकलेगा वर्मा ने कहा कि एक्सप्रेस-वे निकलने से इस क्षेत्र का स्वत: विकास होगा, आवागमन सुलभ होगा और व्यापार बढ़ेगा औधोगिक विकास को भी गति मिलेगी
