फर्रुखाबाद: मेला रामनगरिया की सुंदरता और अध्यात्म देख मंत्रमुग्ध हुए विदेशी मेहमान ।
फर्रुखाबाद: मेला रामनगरिया की सुंदरता और अध्यात्म देख मंत्रमुग्ध हुए विदेशी मेहमान
फर्रुखाबाद। जनपद के सुप्रसिद्ध 'मेला श्री रामनगरिया' में इन दिनों भारतीय संस्कृति और अध्यात्म की छटा बिखरी हुई है। इसी क्रम में जर्मनी और फ्रांस से आए विदेशी नागरिक जूना अखाड़ा पहुंचे, जहाँ उन्होंने न केवल संतों का आशीर्वाद लिया, बल्कि भारतीय योग और तपस्या को करीब से समझा डॉक्यूमेंट्री फिल्म के जरिए दुनिया को दिखाएंगे भारतीय संस्कृति जूना अखाड़े पहुंचे जर्मनी निवासी हेलमंड और फ्रांस निवासी डार्को विलियम ने बताया कि वे भारतीय अध्यात्म पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष प्रयागराज महाकुंभ के दौरान उन्हें फर्रुखाबाद और यहाँ होने वाले कल्पवास के बारे में जानकारी मिली थी। यहाँ कल्पवासियों की आस्था और संतों की योग तपस्या को देखकर वे काफी प्रभावित हुए 53 वर्षों से भारत आ रहे हैं हेलमंड जर्मनी निवासी हेलमंड ने अपनी भारत यात्रा के अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे पिछले 53 वर्षों से लगातार भारत आ रहे हैं। उन्होंने कहा, "यहाँ आकर जो शांति और अध्यात्म की अनुभूति हुई है, उसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है।" वहीं, फ्रांस के डार्को विलियम ने इसे अपनी दूसरी भारत यात्रा बताया और कहा कि महाराज जी के सानिध्य में उन्हें अद्भुत शांति मिली है संत समिति के अध्यक्ष से की भेंट विदेशी मेहमानों ने संत समिति के अध्यक्ष महंत सत्यगिरी जी महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान महंत जी ने उन्हें मेले के इतिहास और सनातन धर्म की विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि:सनातन धर्म में सभी धर्मों और संप्रदायों के लिए समान मान-सम्मान है, यही इसकी सबसे बड़ी खूबी है।प्रमुख लोगों की रही उपस्थिति इस अवसर पर विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया और उन्हें अगले वर्ष पुनः आने का निमंत्रण दिया गया।

