राष्ट्रीय युवा दिवस पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा प्रदेश संगठन मंत्री गौरीशंकर चौधरी को किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय युवा दिवस पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा प्रदेश संगठन मंत्री गौरीशंकर चौधरी को किया गया सम्मानित


सम्भल/स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें भारतीय इतिहास संकलन समिति, मेरठ प्रांत ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करने की परंपरा को बरकरार रखते हुए इस वर्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा प्रदेश संगठन मंत्री गौरीशंकर चौधरी को उनके व्यापारी हितों में किए गए अद्वितीय और अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया।आर्य समाज स्कूल के सभागार में एक शानदार और भावपूर्ण समारोह में गौरीशंकर चौधरी को शॉल ओढ़ाकर, सम्मान-पत्र प्रदान कर और भगवद्गीता भेंट करके विशेष रूप से सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का प्रमाण है, बल्कि युवाओं के लिए एक प्रेरणा भी है कि निष्ठा, समर्पण और नवाचार से कोई भी क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू सकता है गौरीशंकर चौधरी का यह सम्मान व्यापार, उद्योग और सामाजिक संगठन के क्षेत्र में युवाओं की बढ़ती भागीदारी को दर्शाता है। उनकी इस उपलब्धि पर सभी व्यापारी बंधु, युवा साथी और शुभचिंतक उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हैं।"उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए" स्वामी विवेकानंद के इसी संदेश को चरितार्थ करते हुए गौरीशंकर चौधरी जैसे युवा नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अजय शर्मा,डॉ अरविंद कुमार गुप्ता, सुशील कुमार गुप्ता भगतजी, यतेन्द्र वर्मा, नेहा मलय, सुबोध कुमार गुप्ता, हर्षित शर्मा, शोभित गुप्ता, अरविन्द प्रजापति सहित अनेक सम्मानित व्यापारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर