लखनऊ कमिश्नरेट थाना माल पुलिस ने वादी की पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
लखनऊ कमिश्नरेट थाना माल पुलिस ने वादी की पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
दिनांक 09.01.2026 को वादी द्वारा उपस्थित थाना आकर बावत विपक्षी दुर्गेश कनौजिया पुत्र मैकूलाल नि० ग्राम आंटगढी सौरा थाना माल लखनऊ द्वारा वादी की पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 011/2026 धारा 64 बीएनएस पंजीकृत किया गया अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु व0उ0नि0 हरिदास चौरसिया, उ0नि0 राजाबाबू विश्वकर्मा मय हमराही के क्षेत्र में मामूर थे, मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त दुर्गेश कनौजिया पुत्र मैकूलाल नि० ग्राम आंटगढी सौरा थाना माल लखनऊ को अटारी चौराहे से गिरफ्तार किया गया तथा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। मुकदमा उपरोक्त में अन्य साक्ष्य के आधार पर धारा ¼ पॉक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है-मु0अ0सं0 11/2026 धारा 64 बीएनएस व पॉक्सो एक्ट थाना माल लखनऊ-दुर्गेश कनौजिया पुत्र मैकूलाल नि0 ग्राम आंटगढी सौरा थाना माल जनपद लखनऊ उम्र 22 वर्ष
