प्रशिक्षण शिविर में परोसे गए भोजन की गुणवत्ता पर सवाल खराब खाना मिलने से महिलाओं ने जताया विरोध, पेट दर्द की शिकायत
प्रशिक्षण शिविर में परोसे गए भोजन की गुणवत्ता पर सवाल खराब खाना मिलने से महिलाओं ने जताया विरोध, पेट दर्द की शिकायत
लखीमपुर खीरी शहर के संतोष पैलेस में आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण कार्यक्रम के दौरान भोजन की गुणवत्ता को लेकर प्रशिक्षण ले रही सैकड़ों महिलाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि प्रशिक्षण के दौरान परोसा गया भोजन घटिया गुणवत्ता का था, जिसमें चावल और सब्जी कच्ची होने के कारण कई महिलाओं को पेट दर्द की शिकायत हुई।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, लखीमपुर खीरी के तत्वावधान में कार्यालय उपायुक्त उद्योग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। महिलाओं का कहना है कि सरकार एक ओर गुणवत्ता को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी कर रही है, वहीं दूसरी ओर सरकारी कार्यक्रमों में मूलभूत व्यवस्थाओं की अनदेखी की जा रही है।प्रशिक्षणार्थियों ने मांग की कि भोजन की गुणवत्ता में तत्काल सुधार किया जाए तथा जिम्मेदार एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई हो। विरोध की सूचना मिलने पर आयोजकों द्वारा भोजन व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया गया घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर कुछ समय के लिए अव्यवस्था का माहौल रहा, हालांकि बाद में प्रशिक्षण पुनः प्रारंभ करा दिया गया
