डिजिटल फ्रॉड पर नकेल कसने की पहल, सीएससी केंद्रों का सघन सत्यापन शुरू अनियमित पाए जाने पर देशभर में हजारों केंद्र बंद, जिले में 62 पर कार्रवाईl


लखीमपुर खीरी डिजिटल धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अधिकृत सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के अंतर्गत संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) केंद्रों का देशभर में सघन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला एवं राज्य स्तरीय अधिकारियों द्वारा सीएससी केंद्रों की जांच को प्राथमिकता दी जा रही है सूत्रों के अनुसार, निर्धारित मानकों का पालन न करने वाले हजारों सीएससी केंद्रों को हाल ही में बंद कर दिया गया है इनमें वे केंद्र शामिल हैं, जिन्होंने अब तक अपने संचालन स्थल से संबंधित प्रमाण पत्र, रेट लिस्ट, ब्रांडिंग तथा पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र (पीसीसी) जमा नहीं किए थे। सत्यापन की यह प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से आगे भी जारी रहेगी।इसके साथ ही लंबे समय से निष्क्रिय पाए गए अथवा स्थापित होने के बावजूद संचालित न होने वाले सीएससी केंद्रों की आईडी भी निष्क्रिय कर दी गई है, ताकि डिजिटल सेवाओं के नाम पर किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी को रोका जा सके।सीएससी के जिला प्रबंधक विवेक कुमार अस्थाना ने बताया कि प्रथम चरण में जनपद के 62 सीएससी केंद्रों को पुनरीक्षण के तहत बंद किया गया था जिनमें से अब तक 8 केंद्रों का सफलतापूर्वक सत्यापन पूरा किया जा चुका है शेष केंद्रों का सत्यापन प्रक्रिया के तहत परीक्षण किया जा रहा है गौरतलब है कि सीएससी केंद्रों के माध्यम से आम नागरिकों को बिजली बिल भुगतान, प्रधानमंत्री योजनाओं से जुड़ी सेवाएं,पैन व पासपोर्ट आवेदन, बीमा, ई-डिस्ट्रिक्ट, यूसीएल, बैंकिंग सहित विभिन्न सरकारी डिजिटल सेवाएं प्रदान की जाती हैं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर