बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह उत्तर प्रदेश बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह बांदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र के मर्का गांव में बाढ़ की विभीषिका ने जनजीवन को तहस-नहस कर दिया है। यमुना की उफनती लहरें अब रिहायशी इलाकों की देहरी लांघ चुकी हैं। गांव के चारों ओर पानी का सैलाब है और इस बीच जिला प्रशासन की चिंता और हलचल दोनों तेज हो गई है।शनिवार को जिलाधिकारी जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक पालाश बंसल ने बाढ़ग्रस्त गांव मर्का का स्थलीय निरीक्षण किया। गांव के भीतर तक पहुंचे प्रशासनिक अमले ने हालात की गंभीरता को महसूस किया और मौके पर ही ग्राम प्रधान और अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए निरीक्षण के दौरान डीएम जे. रीभा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है, वहां नाव सहित आवश्यक बचाव संसाधनों की तत्काल व्यवस्था की जाए। साथ ही जिन परिवारों के घर बाढ़ की चपेट में हैं, उन्हें खाद्यान्न सामग्री, पेयजल और आवश्यक राहत किट मुहैया कराई जाए। डीएम ने ग्रामीणों को च...
लखनऊ पुलिस एक बार फिर सवालो के घेरे में, जमीन पर दबंग ने किया कब्जा पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही लखनऊ बापू भवन के सामने अमित रावत ने खुद को लगाई आग, काकोरी के गुड़गुडी चौकी के निवासी अमित रावत ने लगाई आग, गम्भीर हालत में झुलसे अमित को सिविल हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, जितेंद्र चौरसिया नामक दबंग युवक ने पीड़ित अमित रावत के जमीन पर किया कब्जा एसएसपी से लगाई थी गुहार, नतीजा सिफर रहा पुलिस से सहायता नहीं मिलने से हताश निराश होकर अमित रावत ने खुद पर केरोसिन डाल लगाई आग, उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। इस तरह की घटना लगातार राजधानी में बढ़ने लगी है न्याय के लिए सबसे पहले व्यक्ति पुलिस से मदद मांगने जाता है जब वहां मदद के नाम पर उसे केवल अश्वासन मिलता हैं तो निराशा में उसे जान देना ज्यादा बेहतर लगता हैं इस कदम से प्रशासन की नीद खुलेगी और उसकी जमीन परिवार को मिल जाएगी अपना जीवन देकर जमीन बचाने के लिए मजबूर हैं लोगो।