ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
लखनऊ पुलिस एक बार फिर सवालो के घेरे में, जमीन पर दबंग ने किया कब्जा पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही लखनऊ बापू भवन के सामने अमित रावत ने खुद को लगाई आग, काकोरी के गुड़गुडी चौकी के निवासी अमित रावत ने लगाई आग, गम्भीर हालत में झुलसे अमित को सिविल हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, जितेंद्र चौरसिया नामक दबंग युवक ने पीड़ित अमित रावत के जमीन पर किया कब्जा एसएसपी से लगाई थी गुहार, नतीजा सिफर रहा पुलिस से सहायता नहीं मिलने से हताश निराश होकर अमित रावत ने खुद पर केरोसिन डाल लगाई आग, उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। इस तरह की घटना लगातार राजधानी में बढ़ने लगी है न्याय के लिए सबसे पहले व्यक्ति पुलिस से मदद मांगने जाता है जब वहां मदद के नाम पर उसे केवल अश्वासन मिलता हैं तो निराशा में उसे जान देना ज्यादा बेहतर लगता हैं इस कदम से प्रशासन की नीद खुलेगी और उसकी जमीन परिवार को मिल जाएगी अपना जीवन देकर जमीन बचाने के लिए मजबूर हैं लोगो।