लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...
लखनऊ पुलिस एक बार फिर सवालो के घेरे में, जमीन पर दबंग ने किया कब्जा पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही लखनऊ बापू भवन के सामने अमित रावत ने खुद को लगाई आग, काकोरी के गुड़गुडी चौकी के निवासी अमित रावत ने लगाई आग, गम्भीर हालत में झुलसे अमित को सिविल हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, जितेंद्र चौरसिया नामक दबंग युवक ने पीड़ित अमित रावत के जमीन पर किया कब्जा एसएसपी से लगाई थी गुहार, नतीजा सिफर रहा पुलिस से सहायता नहीं मिलने से हताश निराश होकर अमित रावत ने खुद पर केरोसिन डाल लगाई आग, उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। इस तरह की घटना लगातार राजधानी में बढ़ने लगी है न्याय के लिए सबसे पहले व्यक्ति पुलिस से मदद मांगने जाता है जब वहां मदद के नाम पर उसे केवल अश्वासन मिलता हैं तो निराशा में उसे जान देना ज्यादा बेहतर लगता हैं इस कदम से प्रशासन की नीद खुलेगी और उसकी जमीन परिवार को मिल जाएगी अपना जीवन देकर जमीन बचाने के लिए मजबूर हैं लोगो।