बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह उत्तर प्रदेश बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह बांदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र के मर्का गांव में बाढ़ की विभीषिका ने जनजीवन को तहस-नहस कर दिया है। यमुना की उफनती लहरें अब रिहायशी इलाकों की देहरी लांघ चुकी हैं। गांव के चारों ओर पानी का सैलाब है और इस बीच जिला प्रशासन की चिंता और हलचल दोनों तेज हो गई है।शनिवार को जिलाधिकारी जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक पालाश बंसल ने बाढ़ग्रस्त गांव मर्का का स्थलीय निरीक्षण किया। गांव के भीतर तक पहुंचे प्रशासनिक अमले ने हालात की गंभीरता को महसूस किया और मौके पर ही ग्राम प्रधान और अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए निरीक्षण के दौरान डीएम जे. रीभा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है, वहां नाव सहित आवश्यक बचाव संसाधनों की तत्काल व्यवस्था की जाए। साथ ही जिन परिवारों के घर बाढ़ की चपेट में हैं, उन्हें खाद्यान्न सामग्री, पेयजल और आवश्यक राहत किट मुहैया कराई जाए। डीएम ने ग्रामीणों को च...
चालान के डर से नहीं अपनी जिदगी की रक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें: एसके सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एसके सिंह ने यातायात माह के समापन कार्यक्रम में लोगो से की अपील अयोध्या यातायात माह के समापन कार्यक्रम में शहर के कई गण मान्य लोगों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में सभी ने यातायात के नियमों के पालन पर जोर दिया जिससें सड़क हादसो में कमी लायी जा सके पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एसके सिंह ने यातायात माह के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुये कहा कि चालान के डर से नहीं अपनी जिदगी की रक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। यातायात नियमों का पालन कर सड़क हादसों को नियंत्रित किया जा सकता है। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसपी ग्रामीण ने कहाकि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट व कार सवार सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें। जरा सी लापरवाही जान जोखिम में डाल सकती है। सीओ सिटी अरविद चौरसिया ने कहाकि नवंबर माह में चलाए गए यातायात माह के दौरान विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों में जाकर कार्यक्रम आयोजित किए गए। वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमो...